(नवागढ़ ब्यूरो) संजय महिलांग l बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एस डी ओ पी राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में नवागढ़ थाना प्रभारी अजय सिन्हा एवं उनकी टीम ने दुष्कर्म के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध क्रमांक 360/2021 धारा 376(डी) 342,506 बी 354 (ए) भादवि 3,2 v एस सी एस टी अत्याचार निवारण अधिनियम 67,67 (ए) हैं। पीड़िता के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले थाना नवागढ़ के अंतर्गत रहने वाले 3 आरोपियों में शनि पटेल उर्फ शनि पटेल ,ऋषि उर्फ राहुल पटेल,मिथलेश पाल को गिरफ्तार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में पेश किया गया।
- ← सेना में लड़कियों की एंट्री की पूरी तैयारी, रक्षा मंत्रालय तैयार कर रहा ये 10 मानक, NDA से होगा प्रवेश
- 11 साल की नाबालिग से रेप, कोर्ट ने स्कूल स्वीपर को दी 15 साल जेल की सजा →