बिलासपुर ब्यूरो (कमलेश लवहात्रे ) | विधि विभाग के जिला अध्यक्ष युवा अधिवक्ता लक्की यादव ने प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को एक नया आयाम देने राजीव युवा मितान कलब की घोषणा का स्वागत किया | युवा अधिवक्ता लक्की यादव ने कहा कि यह क्लब पर्यावरण और संस्कृति के संरक्षण के लिए काम करेगा माननीय मुख्यमंत्री ने क्लब के गठन से घोषणा पत्र का एक और वादा पूरा किया इस क्लब के जरिए युवा अपनी व्यक्तिगत पहचान और नेतृत्व क्षमता का विकास कर पाएंगे। इसके जरिए युवा पर्यावरण और संस्कृति को संरक्षित करने का भी काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में 13 हजार से ज्यादा राजीव युवा मितान क्लब बनेगें तथा सरकार प्रत्येक क्लब को एक लाख देने की निर्णय का आभार आभार व्यक्त किया व क्लब को रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रत्येक महीने 10 हजार रुपए तक का अनुदान भी दिया जाएगा | युवा अधिवक्ता व विधि विभाग के जिला अध्यक्ष लक्की यादव ने जिले के प्रतिभावान युवाओं व खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस क्लब का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर अपनी खेल प्रतिभा को निखारे |