पॉलिटिकल वॉच रायपुर वॉच

भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के उपस्थिति में मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन |

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर पूरे भारत मे भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को स्वच्छता,सेवा और समर्पण का कार्यक्रम करके मना रहे है | नरेंद्र मोदी जब पहली बार 2014 में लाल किले से प्रधानमंत्री का शपथ के बाद स्वच्छता का संकल्प लेकर पूरे भारत मे स्वच्छता के लिए एक आंदोलन की शुरुआत की और 10 करोड़ शौचालय का सौगात जनता को दिया | महिलाओं को धुंए से मुक्ति के लिए 8 करोड़ गैस कनेक्शन देकर उनको धुंए से होने वाली बीमारियों से बचाया।स्वच्छ जल के पूरे भारत मे जल जीवन योजना जैसे सैकड़ों योजनाओं को जनता को समर्पित किया ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छता अभियान विभाग के संयोजक शम्भू गुप्ता के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से सभी जिलों एवं मंडलो में स्वच्छता अभियान चलाकर वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प सभी कार्यकर्ता कर रहें है आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश रायपुर के जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा ही समर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए वहां के कुष्ठ बस्ती में जाकर वहां फल का वितरण किया इस कार्यक्रम के सयोजक नरेंद्र यादव एवं प्रभारी पार्षद व जोन अध्यक्ष डॉ प्रमोद साहू थे।जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद सुनील सोनी, महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी,प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू,कार्यसमिति सदस्य राजीव अग्रवाल , सुभाष तिवारी , सच्चिदानंद उपासने , लोकेश कावड़िया , किशोर महानन्द , सूर्यकांत राठौड़ ,केदार गुप्ता,महामंत्री ओमकार बैस सहित,महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा साहू सहित सर्व अनुराग अग्रवाल, सत्यम दुआ,गोपी साहू,खेम सेन, सुनील चौधरी ,विश्वदिनी पांडे, नीलम सिंह, रोहित साहू, अनूप खेलकर, हरीश सिंह, राजेश पांडे, उमेन्द्र घोरमोरे, ज्ञान चंद चौधरी,अमरजीत छाबड़ा,तुषार चोपड़ा,गोरे लाल नायक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *