आफताब आलम/बलरामपुर : प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर तथा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर के मार्गदर्शन में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। मोदी सरकार की वादा खिलाफी एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युकां जिला महासचिव मुदस्सिर ईराकी के नेतृत्व में कुसमी शिव चौक से कुसमी बस स्टैण्ड तक बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नाररबाजी करते हुए रैली निकाली । साथ ही कुसमी बस स्टैंड में धरना दिया।
युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया जो आज तक सिर्फ एक जुमला साबित हुआ है। आज देश में आर्थिक आपातकाल लागू हो गया है लाखो व्यक्तियों का रोजगार चला गया है आज देश मे बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष व ब्लॉक कांग्रेस कुसमी अध्यक्ष हरीश मिश्रा, युकां प्रदेश सह सचिव पूर्णिमा सेमरिया, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार, युकां जिला सचिव मुदस्सिर ईराकी, युकां सामरी विधानसभा महासचिव अविनाश सोनवानी,किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल यादव ,युकां कुसमी ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता,ओसामा खान, सुनील सेन, भोलू सुहैल,सलमान खान,युकां नगर अध्यक्ष मोनू रहमानी, जफर इकबाल,सरफराज आलम,सफी अकरम,सुधीर कुजूर,इमरोज अंसारी, मालती पैकरा, ज्ञानी यादव, मुकेश यादव,नीरज यादव, सुखनंदन नगेशिया, पारस यादव आदि युकां कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।