कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर: बिलासपुर में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सीएल जायसवाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। एंटी करप्शन ब्यूरो के पास सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री जायसवाल के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ शिकायत की गई है। सी एल जायसवाल के खिलाफ शिकायत में बताया गया है कि अपने गांव रसिया भी जिला कोरबा तेज क्लास जैसा ही बिलासपुर की पाश कालोनी सोनगंगा में पिता के नाम से 3000 स्क्वायर फीट जमीन पर दो मंजिल मकान पत्नी के नाम से बिलासपुर वे 51 फार्मेसिस्ट अनेक संपति उजागर हुई है। एक दिन पहले ही एसीबी ने बिलासपुर में पूर्व शिक्षा अधिकारी रहे आरएन हीराधर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण सीएल जायसवाल पर अपराध दर्ज किया
