प्रांतीय वॉच

बारिश के बाद विश्णुपुर का संपर्क कटा, एकमात्र पहुंच मार्ग भी हो गई बदहाल

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : बारिश के बाद विश्णुपुर का संपर्क अन्य गांवों से कट गया है। मामलें को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि ब्लाक के ग्राम पंचायत खुर्सीपार के आश्रित ग्राम विष्णुपुर से मंनकीए चैतूखरी मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर और जल मग्न हो चुका है। ग्रामीण 20 वर्षों से सड़क की त्रासदी झेल रहे हैं। विष्णु लोधी ने कहा बरसात के पूर्व पुलए पुलिया और रोड पहले ही खराब हो चुका था और बरसात लगने के बाद से और ज्यादा खराब हो गई है। मार्ग को बनाने के लिए पत्र लिखा गया था। लेकिन शासन.प्रशासन एवं विधायक ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा ये है कि 2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में आवाजाही मुश्किल है। विष्णु लोधी ने कहा 2000.2001 के बाद से सड़क कभी नहीं बनी है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि गांव में किसी भी कार्य के लिए चार पहिया गाड़ी नहीं जा सकती। 2 किलोमीटर सड़क में हजारों छोटे.बड़े गड्ढे हो चुके हैंए जिससे आवाजाही में काफी तकलीफ होती है। बड़ी मुश्किल से दो पहिया वाहन चल पाता है तथा बारिश में गांव का सम्पर्क टुट चुका है और अब दो पहिए से गांव तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल हैए रोड के ऊपर से पानी बह रहा है तो कहीं पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इस सड़क में दो छोटे.छोटे पुल भी है इसे अभी तक नहीं बनाया गया। इस क्षेत्र से विधायक दलेश्वर साहू मंत्री भी हैंए फिर भी विकास के लिए विश्णुपुर तरस रहा है।
समस्या को हल करने के लिए लगातार पत्र व्यवहार विष्णु लोधी द्वारा किया जा रहा है। इस ग्राम की जनसंख्या 800 से 900 के करीब है तथा गांव के भीतर जाने के लिए यह केवल एक ही मार्ग हैए जो बहुत खराब हो चुका है। गांव वालों ने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है व जल्द से जल्द उनकी समस्या को हल करने की गुजारिश की है। साथ ही विष्णु लोधी ने चेतावनी भी दी है कि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन चक्काजाम करना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *