- वन विभाग ने तत्काल उपचार के लिए महिला के परिजनों को दी 5000 सहायता राशि
जानिसार अख्तर/लखनपुर : सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में हाथियों और मधुमक्खियों के बाद भालुओं का आतंक गुरुवार की शाम भालूओ के हमले से 60 वर्षीय महिला घायल हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर मिली जानकारी के मुताबिक तिलासो तिर्की पति बुधराम तिर्की उम्र 60 वर्ष ग्राम तिरकेला डोंगा डाड़ निवासी जो 16 सितंबर दिन गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे जंगल किनारे बकरी चरा रही थी उसी दौरान दो भालुओं ने अचानक महिला पर हमला करते हुए बुरी तरह माथे को नोच डाला। वहीं पास में ही बैल चला रहे जीतराम पिता फूल साय ने सूझबूझ परिचय देते हुए पत्थर मारकर दोनों भालुओं वहां से भगाकर महिला की जान बचाई तथा वन विभाग के अरगोती सरकल प्रभारी नारसिंह यादव को घटना की जानकारी दी नारसिंह यादव अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच एंबुलेंस 108 को फोन किया एंबुलेंस 108 के चालक सागर दास EMT शत्रुघ्न मौके पर पहुंचे उच्च चिकित्सक के परामर्श पर घायल महिला का उपचार करते हुए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डाक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अरगोती सर्किल प्रभारी नारसिंह यादव व बिट गॉड प्रेम सिंह पैकरा के द्वारा घायल महिला के परिजनों को उपचार के लिए तत्काल ₹5000 सहायता राशि प्रदान की गई है।