प्रांतीय वॉच

श्रीश्याम अखण्ड ज्योति पाठ कल

Share this

विकास अग्रवाल/खरसिया। नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 17 सितम्बर 2021, शुक्रवार को आयोजित हैं। 18 सितम्बर को अखण्ड ज्योत जलाई जाएगी एवं खीर,चूरमा, चांवल सब्जी, खिचड़ी का प्रसाद श्याम बिहारी मंदिर में भोग के रूप में लगाया जाएगा। नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा भादो शुक्ल एकादशी 17 सितम्बर को दोप. 1 बजे से श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ एवं दुसरे दिन 18 सितम्बर को प्रातः 7ः30 बजे बाबा की ज्योत एवं उसके पश्चात दोपहर 12ः30 बजे चांवल सब्जी एवं रात्रि 7ः30 बजे बाबा के आरती के पश्चात खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। श्याम कुटुम्ब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि श्याम कुटुम्ब द्वारा विगत 13 वर्षो से प्रत्येक शुक्ल पक्ष का एकादशी को श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा किया जाता रहा हैं, जिसके तहत 17 सितम्बर भादो शुक्ल पक्ष की ग्यारस कोे श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ श्री श्याम बिहारी मंदिर में दोप. 1 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिसके मुख्य जजमान श्री राजु पटले, गोविन्द कॉलोनी होंगे। श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा श्याम के भक्तों के लिए शुक्लपक्ष की ग्यारस का दिन तो बडा ही फलदायी होता है। शुक्ल पक्ष की ग्यारस के दिन जो भी भक्त बाबा श्याम से अरदास करता है उसकी मनोकामना निश्चित रुप से पूरी होती है। श्याम पाठ के दौरान श्री श्याम पाठ में बैठने के लिए सैकडो भक्तों की व्यवस्था की गई है। रात्रि 7.30 बजे पाठ विश्राम कर आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया जावेगा । श्याम बिहारी मंदिर में गुब्बारों एवं रंग बिरंगी झालरों से मंदिर को सजाया जावेगा। श्याम पाठ में बाबा के जन्म के पश्चात सभी भक्तों को बधाईया बांटी जायेगी । दुसरेे दिन 18 सितम्बर को सुबह प्रातः 7ः30 बजे बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी एवं आरती कर खीर,चुरमा का प्रसाद लगाया जाएगा। रात्रि 07ः30 बजे बाबा की आरती कर खीचड़ी का भोग लगाया जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *