प्रांतीय वॉच

नदी नालो टापू उफान पर है अभी पिकनिक मनाने घूमने ना जाए: दुर्ग पुलिस

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : पिकनिक मनाने गए भिलाई के 6 लोग सगनी गांव के टापू में फस गए थे। जिन्हें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा के कुशल नेतृत्व व नंदिनी पुलिस डायल 112 एवं गांव वालों के सहयोग से वहां से निकालकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के पश्चात घरवालों को सुपुर्द किया गया।

अपील – दुर्ग पुलिस सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि बारिश के समय नदी, नालों, तालाबों के आसपास जाने से बचे। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। ग्रुप पुलिस आम जनों से लगातार अनुरोध एवं गुजारिश कर रही है कि अभी सभी नदी नाले उफान पर हैं घर के अभिभावक से अनुरोध कर रही है कि अब अपने बच्चों को नदी नालों व टापू में अभी ना जाएं l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *