नरेश राखेचा/धमतरी : ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी निरंतर विधायक के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल रही है। बठेना वार्ड के मुक्तिधाम मार्ग में विधायक रंजना साहू के द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन धरती माता की पूजा अर्चना कर किया गया। सर्वप्रथम पार्षद एवं वार्ड वासियों के द्वारा विधायक जी के आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किये। विधायक रंजना साहू ने भूमि पूजन संपन्न करने के उपरांत कहा कि निश्चित ही बठेना वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य हो रहा है, किंतु मुक्तिधाम के सौंदर्य करण करने के लिए पार्षद एवं उनके सहयोगीयों के द्वारा जो स्वच्छता को लेकर एक मुहिम चलाई थी जिसका फल आज इस मुक्तिधाम में आने के उपरांत जो गार्डन के रूप में एवं सुंदर परिदृश्य का नजारा हम सबके बीच में दिख रहा है यह इनकी एकता और भाईचारे को प्रदर्शित कर रही है, जिसके लिए मैं समस्त वार्ड वासियों, पार्षद एवं उनके सहयोगियों को बधाई देती हूँ। इस अवसर पर मुक्तिधाम अध्यक्ष गंगा प्रसाद, राकेश चतुर्वेदी सिन्हा, महावीर सिन्हा जी, पुरुषोत्तम कोसरिया जी, ज्ञानेश सिन्हा जी, अनिल नेताम, अशोक यादव, पुष्पेंद्र ध्रुव, गिरधर यादव, ललित साहू, संतोष साहू, सुकृत दास, बीरबल यादव, आशीष यादव, रुकमणी गोस्वामी, टिंकल कोसरिया, खुशबू ध्रुव, नीरज ध्रुव, उमा साहू, रजनी निषाद, मैना चंद्राकर, लता निषाद, दीपक ध्रुवंशी, मनोज ध्रुवंशी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
- ← धर्मांतरण के समर्थन में खुली चुनौती देने नेताओं पर राजद्रोह का मामला दर्ज हो
- … और नाले में बह गया बाइक सवार युवक, फिर ये हुआ… जानिए… →