प्रांतीय वॉच

करोड़ों की लागत से बन रहे फोरलेन सड़क गुणवत्ता विहीन

Share this
  • सड़क ठेकेदार अपनी जेब भरने में लगे हैं इसलिए गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण कर रहे हैं शासन को इस सड़क निर्माण का संज्ञान लेते हुए जांच कराना चाहिए

दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : गोबराभाटा से जैजैपुर तक नवीन सड़क का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, लेकिन देखने वाली बात यह है कि उस सड़क में जो सामग्री लगाया जा रहा है वह गुणवत्ताविहीन होने के कारण कहीं सकरा कहीं मोटा इस तरह से सही तरीके से सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है ।वहीं पर सड़क में सही ढंग से गिट्टी नहीं डाला जा रहा है जिससे ग्राम के लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है । जबकि पूर्व में भी विधायक ने इस सड़क पर आपत्ति किया था, उसके उपरांत भी यह गुणवत्ताविहीन फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है ।इससे शासन को करोड़ों रुपए का क्षति होते नजर आ रहा है। वहीं पर हाईवा के चलने से कीचड़ का साम्राज्य बना हुआ है और ठेकेदार के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। यह जान सकते हैं कि यह सड़क कितना टिकाऊ होगा । ज्ञात है की बन रहे फोरलेन गोबराभाटा से जैजैपुर की करीब 35 किमी की दूरी का सफर है लेकिन मुश्किल से 10 किलोमीटर तक भी सड़क ठीक नहीं है मुसाफिरों द्वारा शेष सडक फर्स्ट गियर में ही तय करना मजबूरी है। सड़क निर्माण को लेकर डाली गई मिट्टी बारिश में दलदल एवं कीचड़ों से भरी हुई है जिससे गाड़ियां फंस रही हैं, खराब हो रही हैं। उधर, अफसर ये बताने की स्थिति में नहीं हैं कि फोरलेन कब पूरा होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *