प्रांतीय वॉच

विकास का हर सपना होगा साकार: मंत्री कवासी लखमा

Share this
  • उद्योग मंत्री ने डोडपालवासियों को दी सीसी सड़क और रंगमंच की सौगात

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा: उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज डोडपाल मंे लगभग पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क कार्य का भूमिपूजन करने के साथ ही यहां लगभग तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित रंगमंच का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय  जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

मंत्री श्री लखमा ने इस अवसर पर कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से विकास की राह तक रहा था, जो अब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनने के साथ ही साकार होने लगा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विकास विरोधी तत्वों के प्रभाव मंे रहने के कारण कई सुविधाओं से वंचित है, मगर लोकतंत्र मंे विश्वास और सरकार से आस रखने वाले लोग भी हैं। उन्होंने अत्यंत दुर्गम क्षेत्र परिया का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के युवा कई परिशानियां उठाकर भी शासकीय एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।

उचित मूल्य का राशन लेने के लिए दिन-दिन भर सफर करते हैं। मंत्री ने कहा कि परियावासियों की इन सभी परेशानियों का समाधान शीघ्र होगा। उन्होंने कहा कि गादीरास से मानकापाल होते हुए पोरो परिया तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे परिया के लोगों को जिला या तहसील मुख्यालय तक आने के लिए दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार होते हुए आने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र में बिजली, पानी आदि समस्याओं का समाधान भी होगा।

मंत्री श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। चाहे वह तेंदूपत्ता का दर प्रति मानक बोरा ढाई हजार से बढ़ाकर चार हजार रुपए करना हो या समर्थन मूल्य पर वनोपज की खरीदी हो। इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही धान का भुगतान भी ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से करने से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। इसके साथ ही गोठानों के निर्माण और गोबर की खरीदी से पशुपालकों को लाभ हुआ औैर गोबर से खाद बनाने वाली महिलाओं को भी रोजगार मिला।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं का कर्जमाफ करने के साथ ही अब कर्ज की सीमा भी दस लाख रुपए तक बढ़़ाने के साथ ही ब्याज की दर भी अब दो प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने के कारण ही कोरोना काल मंे भी बहुत अधिक समस्या उत्पन्न नहीं हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पर बेहतर ढंग से नियंत्रण भी किया गया।

श्री लखमा ने कहा कि अब इस क्षेत्र का भी तेजी से विकास किया जाएगा और इस क्षेत्र मंे  शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने इस ग्राम में देवगुड़ी के लिए पांच लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा के साथ ही हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचाने का वादा भी किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *