देश दुनिया वॉच

हिरण को जकड़कर जिंदा निगल गया अजगर, सामने आई लाइव तस्वीरें

Share this

बारां : राजस्थान के बारां जिले में एक विशालकाय अजगर द्वारा हिरण को अपना शिकार बनाने का वीडियो सामने आया है. यह घटना बुधवार (15 सितंबर) सुबह की है. वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि क‍िस तरह एक अजगर अपना मुंह फाड़कर एक बड़‍े ह‍िरण को धीरे-धीरे न‍िगल रहा है.

python swallowed the deer

घटना बारां जिले के किशनगंज वन क्षेत्र की है जहां लालापुरा प्लांटेशन में हिरण को अजगर ने जकड़ रखा था.

python swallowed the deer

वन वि‍भाग कर्मी के समाने देखते ही देखते अजगर ने हिरण को अपना शिकार बना लिया और उसे पूरा निगल लिया.

python swallowed the deer

दरअसल, वन क्षेत्र के डयूटी करने गए वन विभाग के पुरुषोत्तम शर्मा ने हिरण को अजगर द्वारा दबोचते हुए देखा तो भौचक्के रह गए. उसने अपना मोबाइल न‍िकाला और इस पूरे वाकये को मोबाइल कैमरे में कैद कर ल‍िया.

python swallowed the deer

वन कर्मी इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखता रहा. जब उसने देखा क‍ि अजगर को ह‍िरण ने पूरा न‍िगल ल‍िया है तो इस वाकये की सूचना, विभाग के अधिकारि‍यों को दी.

python swallowed the deer

अधिकारी जब तक वन विभाग के प्लांटेशन में पहुंचे, तब तक तक अजगर हिरण को पूरी तरह से निगल चुका था.

python swallowed the deer

बारां जिले में हिरण को अजगर न‍िगलते रहते हैं लेक‍िन पहली बार घटना मोबाइल कैमरे में कैद हुई है. बारां जिले के इस घने जंगल में हिरण, अजगर, भालू सहित कई जंगली जानवर रहते हैं.

python swallowed the deer

बहरहाल, ह‍िरण ने ज‍िस तरह एक बड़े ह‍िरण को पूरा न‍िगला और फ‍िर वहां से आराम से चला गया. इस तरह की घटना मोबाइल में कैद करने की घटना कम ही सामने आती हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *