देश दुनिया वॉच

सीए अमित आईंसीएआई सीपीई कमिटी दिल्ली से छतीसगढ़ के लिए सदस्य नॉमिनेट

Share this
  • छतीसगढ़ से सीए अमित चिमनानी बने सीपीई कमिटी आईसीएआई स्टेट टास्क फोर्स के मेंबर

रायपुर : रायपुर रायपुर सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष व महालेखाकार सलाहकार बोर्ड छतीसगढ़ के पूर्व सदस्य सीए अमित चिमनानी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकॉउंटेंट ऑफ इंडिया सीपीई कमिटी की स्टेट टास्क फोर्स के छतीसगढ़ प्रदेश के सदस्य नॉमिनेट किये गए है।उन्हें अब पूरे छतीसगढ़ प्रदेश मे होने वाले प्रोफेशनल एजुकेशन प्रोग्राम्स के लिए एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करना होगा।
गौरतलब है प्रतिदिन बदलते अर्थव्यवस्था के आयामो, नए नए कानूनों के प्रति जागरण व उनके पालन हेतु अनेक कार्यक्रमो को करने की जरूरत होती है ऐसे में छतीसगढ़ प्रदेश की कमान एक सलाहकार के रूप में रायपुर के सीए अमित चिमनानी को संभालनी होगी।
वह पीओयू के साथ मिलकर सीपीई प्रोग्राम्स के बेटरमेंट के लिए कार्य करेंगे।
उन्हें छतीसगढ़ के सरकारी बॉडीज ,पीएसयू व अन्य रेगुलेटर्स को अस्सिट करना होगा, प्रोफेशनल हितों से जुड़े टॉपिक्स के चयन को लेकर फीडबैक, अलग अलग इलाको के चयन, नए लोगो को एक फैकल्टी के रूप में डेवलप करने में मदद व चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की एक्सीस्टिंग स्किल्स को अपग्रेड करने की दिशा काम करना होगा।सीए अमित ने इस दायित्व हेतु सेंट्रल रीजन से सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर व सीपीई कमिटी की नेशनल चेयरमैन सीए खेमिषा सोनी का आभार व्यक्त किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *