प्रांतीय वॉच

32 साल बाद भी नहीं मिल पाई बुनियादी सुविधाएं, भटगांव महाविद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने क्षेत्रवासियों ने की मांग

Share this

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : नगर के शासकीयआरएन एम महाविद्यालय कई समस्याओं से जूझ रहा है। महाविद्यालय में सुविधा नहीं होने के कारण नगर एवं क्षेत्र क्षात्र छात्राए पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है ।प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी आंखें बंद कर रखी है। सन् 1989 से प्रारंभ शासकीय महाविद्यालय में वर्तमान में बीए बीएससी विज्ञान समूह एवं जनभागीदारी निधि से m.a. हिंदी व राजनीति विज्ञान की कक्षाएं संचालित है यूं तो महाविद्यालय में कई समस्याएं हैं ।जिनको लेकर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । महाविद्यालय में स्थाई तौर पर प्राचार्य की नियुक्ति की मांग वर्षों से की जा रही है। सहायक प्राध्यापकके 9पद सुक्रीत है जिसमें 3 सहायक प्राध्यापक कार्यरत है सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी अर्थशास्त्र समाजशास्त्र इतिहास वनस्पति विज्ञान तथा जंतु विज्ञान के 6 पद रिक्त हैं जिसकी नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है कार्यकारी सहायक स्टाफ के सहायक ग्रेड 2 तथा सहायक ग्रेड 3 का एक-एक पद रिक्त है इस प्रकार लैब टेक्नीशियन दो पद लैब अटेंडेंट तीन तथा दो पद भृत्य रिक्त हैअतः रिक्त पद की नियुक्ति अभी तक नहीं किया गया कार्य कालीन स्टाफ में कंप्यूटर ऑपरेटर का पद स्वीकृत नहीं है अतः कंप्यूटर ऑपरेटर पद स्वीकृत नहीं की है बीएससी गणित तथा बीए भूगोल व संस्कृत विषय की प्रारंभ करने की मांग वर्षो से की जा रही है जनभागीदारी से संचालित m.a. हिंदी वनस्पति विज्ञान को शासन से प्रारंभ करते हुए अंग्रेजी व रसायन शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं की अनुमति प्रधान करने की मांग की है महाविद्यालय अहाता विहीन है अतः आहाता निर्माण की स्वीकृति दी जावे सभा भवन ऑडिटोरियम निर्माण की स्वीकृति दी जावे यह मांग शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि को अवगत कराने के बाद भी इस समस्या का किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया जा रहा है दो-तीन वर्ष पहले बिलाईगढ़ और भटगांव महाविद्यालय में विज्ञान कक्षाएं प्रारंभ किया गया था जिसमें भटगांव के महाविद्यालय में गणित बीएससी गणित विषय का मांग किया गया था लेकिन भटगांव को उपेक्षित किया गया और बिलाईगढ़ महाविद्यालय में बीएससी गणित खोला गया नगर क्षेत्र के छात्र छात्राओं को आवागमन सुविधा नहीं होने के कारण बिलाईगढ़ जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है भटगांव महाविद्यालय में बीएससी गणित विषय की कक्षाएं मांग की जा रही है जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं सुविधा मिल सके और आगे की पढ़ाई क्षेत्र में रह कर अपनी पढ़ाई कर सके।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *