प्रांतीय वॉच

स्वतंत्रता सेनानी एवं छात्तीसगढ़ राज्य आन्दोलन के पुरोधा आचार्य नरेंद्र दुबे के व्यक्तित्व कृतित्व पर संगोष्टि सम्पन्न

Share this

रायपुर : हांदीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन में स्वतंत्रता सेनानी छात्तीसगढ़ राज्य निर्माण एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा निर्माण के पुरोधा आचार्य जी की 98 वी जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व पर आधारित संगोष्टि आज दोपहर 3 बाजे सम्पन्न हुई / गोष्टी के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम फ़िल्म निर्माता निर्देशक श्री मनु नायक विशेष अतिथि वरिष्ठ कवि गीतकार श्री रामेशवर वैष्णव थे एवं अध्यक्षता छसपा के अध्यक्षता दाऊ जी . पी . चंद्राकर ने किया / गोष्टी के विशेष अतिथि श्री रामेशवर वैष्णव ने कहा कि आचार्य जी सशस्त्र क्रांति करियो के प्रमुख थे वे विद्रोही रचनाकार आदर्श शिक्षक प्रखर सम्पादक , छात्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पुरोधा समाज वादी चिंतक और तपोनिष्ठ आचार्य थे / मुख्य अतिथि मनु नायक जी ने कहा कि आचार्य दुबे जी छात्तीसगढ़ के असली माटी पुत्र थे / इसी लिए उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के छात्तीसगढ़ राज्य निर्माण एवं छत्तीसगढ़ी राजभाष निर्माण के लिए सरकारी नौकरी छोड़कर जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे / कवि गीतकार रामेशवर शर्मा ने कहा कि आचार्य नरेंद्र जी के व्यक्त्तित्व में इतना जादू था कि पहली मुलाकात में लोंगो का दिल जीत लेते थे / वरिष्ट साहित्यकार रविन्द मिश्रा ने कहा कि आचार्य जी से मेरा पारिवारिक संबध था उनको छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी के हुए शोषण के प्रति बड़ी पीड़ा थी / इसलिये उन्होंने शोषण मुक़त छात्तीसगढ़ राज्य के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया / वरिष्ट कवि शायर कविश हैदरी ने कहा की मुझे गर्व है कि उनका सानिध्य मिला , वे हमेशा साहित्य के लिए प्रेरित करते रहे श्री जी पी चन्द्राकर ने कहा की वे क्रंति का मतलब सिर्फ गोली बारुद नही होता वो जीवन मूल्य और समाज मूल्य में परिवर्तन ला दे उसको क्रांति कहते थे वे स्वक्छ राजनीति समता मुल्क समाज के पक्षधर थे / राज्य आंदोलन करी किसान नेता श्री अनिल दुबे ने कहा कि मुझे क्रंतिकारी स्वतंत्रता सेनानी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पुरोधा प्रखर पत्रकार आदर्श शिक्षक तपोनिष्ठ आचार्य जैसे विविध वक्तित्व के धनी के पुत्र होने का गर्व है साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिली है l डॉक्टर पंचराम सोनी ने कहा कि आज आचार्य नरेंद्र दुबे के समान स्वक्छ छवि आदर्श जीवन के पथ प्रदर्शक की समाज को जरूरत है गोष्टी में प्रसिद्ध पंडवानी गायक चेतन देवांगन लाला राम वर्मा इंजीनियर अशोक ताम्रकार सतमन सय आदि ने संबोधित किया छसपा के संगठन सचिव ने मंच का संचालन किया जागेश्वर प्रसाद

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *