देश दुनिया वॉच

देश में 26 हजार से कम नए मरीज, बीते 24 घंटे के हरियाणा में सबसे अधिक मौतें, देखें राज्यों के आंकड़े

Share this

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारत में जहां कोरोना के नए मामले कम होने के साथ एक्टिव मरीजों के ग्राफ में गिरावट आई है तो वहीं, हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोविड की चपेट में आकर सबसे अधिक मौतें रिकॉर्ड हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,404 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कल यानी 13 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुकाबले 6.8% कम हैं. नए मामलों की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ने से देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 3,62,207 हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 25,404 नए मामले सामने आने के बाद भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,89,579 हो गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 339 मरीजों ने दम तोड़ा है. जिसके बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,43,213 पहुंच गया है. देश में कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (मंगलवार) यानी 14 सितंबर को जारी किए गए ताजा आंकड़े…

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 25,404
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज – 37,127
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें- 339
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,62,207
देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा- 3,32,89,579
अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 3,24,84,159
देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा- 4,43,213

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या अब घटकर 3,62,207 हो गई है, पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 12,062 की गिरावट आई है. भारत में फिलहाल मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.58 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 85.59% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 59.27% केस हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में बीते एक दिन में 15,058 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 2,740 केस, तमिलनाडु में 1,580, मिजोरम में 1,502 और आंध्र प्रदेश में 864 नए केस दर्ज हुए हैं.

इसके अलावा, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 339 मरीजों की जान गई है. जिसमें सबसे अधिक हरियाणा में 121 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं, केरल में एक दिन में 99 कोविड मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 54,44,44,967 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,30,891 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 81 दिन से तीन प्रतिशत से कम है.

इसके अलावा देश में अभी तक कुल 3,24,84,159 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं. देश में कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 75.22 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *