प्रांतीय वॉच

खोखमा के दौरे पर पहुंचे ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष यशवंत यादव को ग्रामीणो ने बतायी पेंशन समस्या

Share this
  • यशवंत यादव ने सीईओ को ज्ञापन सौंपकर अप्राप्त पेंशन दिलाने की मांग किया है

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष गरियाबंद यशवंत कुमार यादव बीते दिनों ग्राम पंचायत खोखमा में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे इस दौरान ग्रामीणों एवं पेशन धारियों ने युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष को पेंशन की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान ग्रामीण व पेंशनधारी ऊकिया बाई, तिलचंद, ईशो राम, रूपचंद , गजमोती, जमुना, विग्नेश्वर, चमरू, बालों, पुनीत, ताराबाई, बलराम, रूपादी, मनमती, लक्ष्मी, अमर, उदय, दुर्जन, दीप सिंह, धनमती, उर्वशी ने युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष गरियाबंद यशवंत कुमार यादव को बताया कि ग्राम पंचायत खोखमा के पेंशनधारियों को बीते सात से आठ माह से पेंशन अप्राप्त है पेंशन की राशि नही मिलने से पेंशनधारियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बेसहारा पेंशन धारी शासन प्रशासन के सहयोग से मिलने वाले पेंशन पर ही निर्भर रहते है और जहां पेंशन की राशि से उनका थोड़ा बहुत दैनिक खर्च निकल पाता है। ग्रामीणों समस्याओं को सुनते हुए ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत यादव ने सभी पेंशन धारियों को आश्वस्त किया है की उन्हें पिछले 7 से 8 माह का पेंशन दिलाने अधिकारियों से चर्चा किया जाएगा और समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा पेंशन धारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत यादव ने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत खोखमा पेंशन धारियों का बकाया पेंशन तत्काल दिलाने मांग किया है इस दौरान प्रमुख रुप से युवा ब्लॉक अध्यक्ष वैद्यराज संघ सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव, जिला युवा कांग्रेस सचिव श्याम जगत, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राज यादव, राधेश्याम यादव ,फागू राम, खगेश्वर नेताम, दशरथ नेताम, उत्तम नेताम, रतीराम, रूपलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

क्या कहते हैं अधिकारी 

इस संबंध में चर्चा करने पर पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा ने बताया की सभी पेंशन धारियों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैक खाते में पेंशन राशि प्रदान किया जा रहा है खोखमा में किस कारण पेंशन अप्राप्त है जिसे जल्द निराकरण किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *