चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)। नगर पालिक निगम चिरमिरी की प्रथम नागरिक महापौर कंचन जायसवाल ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रथम दिवस से ही भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की ख़ुशहाली की कामना की। महापौर ने सर्वप्रथम गोदरीपारा चीफ़ हाउस पंडाल, हल्दीबाड़ी सरगुजा समिति पंडाल, पुराना गोदरीपारा पंडाल, ओल्ड जीएम आफिस हल्दीबाड़ी पंडाल, चक्की लाइन धोबी दफाई पंडाल सहित गणेश जी की प्रतिमा पर दर्शन की.
महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि आज पूरे देश मे गणेश चतुर्थी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, पूरे 10 दिन चलने वाले इस पूजा को लेकर बच्चों से लेकर बड़ो तक काफ़ी उत्साहित रहते है, उन्होंने आगे कहा कि भले ही कोरोना महामारी के कारण देश मे इस बार गणेश चतुर्थी पर भव्य आयोजन नही हो रहे है, परंतु क्षेत्रवासी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में छोटे-छोटे कार्यक्रम कर गणेश चतुर्थी को बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे है। सभी की यही प्रार्थना है कि भगवान गणेश का आशीर्वाद हम सब पर बनी रहे।
इस दौरान नगर निगम की सभापति गायत्री बिरहा, पार्षद सन्नी चौहथा, वाचस्पति दुबे, राणा दास, योगेश साहू, राहुल मलिक, गणेश पूजा समिति पुराना गोदरीपारा राहुल भाई पटेल,हेमंत जोशी,विक्रम सिंह चौहान,संजय रगड़ा,अजय प्रताप सिंह चौहान,जितेंद्र साव,महिला मंडल के नीतू जोशी,रीना वर्मा,संजू बघेल,नवनीत कौर व अन्य मौजूद रहे।

