रायपुर वॉच

राजधानी में मूसलाधार बारिश: जलभराव की समस्या होने पर ननि की टीमों ने जाकर त्वरित नाला, नाली सफाई कर, आवश्यक होने पर पम्प लगाकर पानी निकलवाया

Share this

रायपुर : आज राजधानी शहर रायपुर में संध्या हुई मूसलाधार बारिश के दौरान आकस्मिक रूप से शहर के कुछ विभिन्न स्थानों पर जल के भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी, इस पर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे सहित जनप्रतिनिधि पार्षदगणों के निर्देश पर नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के सभी 10 जोनों की विशेष सफाई गैंग के सफाई मित्र कर्मचारियों ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय एवं सभी जोन कमिश्नरों की उपस्थिति में जल भराव की आकस्मिक समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल स्थलों पर जाकर नालों, नालियों की सफाई करवाकर एवं आवश्यक होने पर पम्प लगाकर जलभराव की आकस्मिक समस्या को त्वरित रूप से दूर करने हरसंभव व्यवहारिक उपाय सुनिश्चित करवाये. निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष एवं दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के पार्षद श्री सुन्दर जोगी के निर्देश पर निगम जोन 2 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड नम्बर 26 की कलिंग नगर बस्ती एवं गुढ़ियारी बस्ती क्षेत्र में पहुंचकर तत्काल पम्प लगाकर पानी निकालकर जलभराव की समस्या त्वरित रूप से दूर की. वहीं जोन क्रमांक 2 के देवेन्द्र नगर कॉलोनी,त्रिमूर्ति नगर बस्तीएवं ऑफिसर्स कॉलोनी में तत्काल पम्प भेजकर पानी निकालकर त्वरित रूप से जल भराव की आकस्मिक समस्या को निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 2 के जोन अध्यक्ष श्री बंटी होरा के निर्देश पर तत्काल दूर करके लोगों को जलभराव से राहत दिलवाई.निगम जोन 1 की टीम ने डी. आर. एम. ऑफिस के पास के निर्माणाधीन नाला के मूसलाधार बारिश में आकस्मिक रूप से ओवरफ्लो होने से उत्पन्न जलभराव की समस्या नाला सफाई करवाकर दूर करवाई.जोन नम्बर 7 की टीम ने रामकुण्ड बस्ती में पानी का भराव होने पर वहां तत्काल 4 पम्प भेजकर पानी को बाहर फेंककर आकस्मिक जलभराव की उत्पन्न समस्या त्वरित रूप से दूर करके रहवासियों को तत्काल राहत दिलवाई. जोन 7 की टीम ने समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, रामनगर अंडरब्रिज नाला की सफाई विशेष सफाई गैंग भेजकर तत्काल जलभराव को दूर करने करवाई. कोटा मुख्य मार्ग नाले के ओवरफ्लो होने पर सड़क पर भरे नाले के जल को विशेष सफाई गैंग से त्वरित रूप से नाला सफाई करवाकर निकास करवाने की जानकारी जोन 7 के जोन कमिश्नर श्री महेन्द्र पाठक ने दी है. जोन 3 कमिश्नर श्री आर. के. डोंगरे ने बताया कि जोन 3 की विशेष सफाई गैंग द्वारा जोन के क्षेत्र में आने वाले अणुव्रत नाला, जलविहार कॉलोनी, अनुपम नगर शंकर नगर नाला, राजीव नगर नाला की सफाई तत्काल करवाकर कचरा निकाला गया एवं निकास सुगम बनाकर जल के भराव की समस्या दूर की गयी.

.निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय ने जोन 9 के कविता नगर, अवन्ति विहार कॉलोनी नाला एवं जोन 10 के उद्योग भवन क्षेत्र नाला की विशेष सफाई गैंग भेजकर निकासी सुगम बनाकर आकस्मिक रूप से मूसलाधार बारिश के दौरान आई जल के भराव की समस्या को दूर करके त्वरित राहत दिलवाई गयी. सभी जोन कमिश्नरगण एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोन स्वास्थ्य अधिकारीगणों सहित निगम की टीमें सभी जोनों के आकस्मिक रूप से मूसलाधार बारिश के दौरान आई जलभराव की समस्या को जनप्रतिनिधि पार्षदगणों के निर्देश पर त्वरित सफाई करवाकर निरंतर दूर करके लोगों को हरसंभव व्यवहारिक उपाय करवाकर राहत दिलवाते रहे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *