बिलासपुर : ग्राम कोरमी में दिनांक 30. 08.2021 को बलवा हुआ था प्रकरण में प्रार्थी अमन यादव पिता सन्त यादव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 457 / 21 कायम किया गया। जिसमे एक आहत उमेश यादव को अधिक चोट आई थी जिसकी इलाज दौरान रायपुर में मृत्यु हो गयी थी प्रकरण में सिरगिट्टी पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था परंतु 3 अन्य आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा द्वारा सिरगिट्टी पुलिस व तकनीकी शाखा की तीन संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया। संयुक्त टीम का सतत मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा था। आरोपियों की पता साजी हेतु एक टीम बिलासपुर के सरहदी जिलों तथा आरोपियों के छिपे होने के संभावित जगहों पर पता साजी कर रही थी। एक टीम लोकल स्तर पर सूचना एकत्र कर रही थी व एक टीम तकनीकी साक्ष्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रही थी। इस दौरान सिरगिट्टी पुलिस को अहम सूचना मिली कि आरोपीगण घटना के पश्चात दीगर राज्य भाग चुके हैं। इस सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस व तकनीकी शाखा ने कार्य करते हुए आरोपियों के छिपे हुए होने के संभावित स्थान को पता लगाया जहां आरोपीगण घटना कारित करने पश्चात तेलंगाना होते हुए पुणे भाग गए थे जो पहचान छिपाने और अपने खर्च को पूरा करने के उद्देश्य से पुणे में कामसेत नामक स्थान पर एक गुलाब गार्डन में मजदूरी करने लगे थे जहां पुलिस की 05 सदस्यीय टीम ने घेराबंदी कर फरार तीनो आरोपियों को हिरासत में लिया l सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया जीवन जायसवाल प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप आरक्षक मिथलेश सोनी अफाक खान बोधुराम कुम्हार रंजीत खलखो धनराज कुम्भकार कमलेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा
हत्या के फरार आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस व तकनीकी शाखा ने गिरफ्तार किया
