रायपुर : राजस्थान प्रवासी संघ रायपुर ने राजस्थान से आए जालौर सिरोही के सांसद सम्मानीय देवजी पटेल की उपस्थिति में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यकारी अध्यक्ष रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी को कोविड-19 काल में उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए राजस्थान प्रवासी संघ रायपुर द्वारा सांसद देवजी एम पटेल की उपस्थिति में राजेंद्र जग्गी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर राजस्थान प्रवासी संघ रायपुर के हंसा राम चौधरी, हरीश गहलोत ,प्रवीण पुरोहित, विजय चौधरी, नरसी राम प्रजापति ,मनोज जैन , हैप्पी सिंह राजपूत , मंगलाराम प्रजापति, तारा राम चौधरी गोपाल चौधरी, लीला राम चौधरी ,गणेशाराम माली , शंकर लाल प्रजापति ,सुरेश पुरोहित, भरत देवासी ,मदन सोलंकी, कमलेश चौधरी, जैरा राम चौधरी, नरसी राम चौधरी ,सरवन बिश्नोई पारस सेन आदि सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शंकर नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमन राम प्रजापति ने किया l
राजस्थान प्रवासी संघ रायपुर ने किया राजेंद्र जग्गी का सम्मान

