पुलस्त शर्मा/मैनपुर : ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत देहारगुड़ाड़ा के माध्यमिक शाला देहारगुड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आज बच्चों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की व नियमित हाथ धुलाई का तरीका सीखें इस संबंध में प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा को ध्यान में रखकर सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ दिलाया गया व नियमित साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुरैया टंडवीर ने बच्चों का हाथ भुला कर नियमित साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किए और उन्होंने बच्चों से कहा कि खाना खाने से पहले व शौच से आने के बाद हमेशा साबुन से हाथ धोना चाहिए | विद्यालय की शिक्षक कांति लाल साहू के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर की साफ-सफाई शिक्षक व बच्चों सभी ने मिलकर किया | इस कार्य में प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल,कान्ति लाल साहू श्रीमती तारा साहू, श्रीमती सुरैया टंडवीर के अलावा समस्त बच्चे उपस्थित थे |
स्वच्छता पखवाड़ा में बच्चों ने किया विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व सीखे हाथ धुलाई
