प्रांतीय वॉच

गौतम दास बने मानिकपुरी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : मानिकपुरी पनिका समाज बागबाहरा विकासखंड का मनोनयन सरजुदास मानिकपुरी (महासमुंद) की अध्यक्षता में शासकीय प्रा शाला घोयनाबाहरा में सम्प्पन हुआ! जिसमे सर्वसम्मति से गौतमदास मानिकपुरी को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।वही कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष – सुखदास कोसरिया , सचिव – शेखरदास (कोमाखान) , कोषाध्यक्ष – खेमदास (कोमाखान) युवप्रकोष्ट से – अशोकदास (हरदी) , महिला प्रतिनिधि के रूप में उमादास कोमाखान को चयन किया वही सहसचिव पद के लिए खल्लारी परिखेत्रके लिए रिक्त रखा गया है । उक्त मनोनयन प्रक्रिया में बागबाहरा से 06 सदस्य कोमाखान से 07 सदस्य एवं खल्लारी परिक्षेत्र(कोसिया)से06 सदस्य रहे कुल 19 सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संम्पन्न हुआ ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *