नरेश राखेचा/धमतरी: राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का समापन जिला अस्पताल धमतरी में किया गया । समापन समारोह जिला चिकित्सालय धमतरी के बाह्यरोगी विभाग के सभाकक्ष में किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री पी. एस. एल्मा (प्।ै) मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. डी.के. तुर्रे अध्यक्षता एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाँ एस.एम.एम. मूर्ति एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाँ बी.के. साहू विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। जिला के चिकित्सा विशेषज्ञ डाँ. एस. वानखेड़े, डाँ. व्ही. के. पाण्डेय, डाँ. यू.एस. कौशिक, डाँ. राकेश साहू, डाँ. एम.ए. नसीम, डाँ. राजेश सूर्यवंशी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डी.पी.एम. श्री राजीव सिंह बघेल, डाँ. राकेश थापा अस्पताल सलाहकार, श्री प्रदीप कुमार साहू पूर्व राज्य सचिव रेडक्रास सोसायटी छ.ग. उपस्थित थें। डाँ. जे.एस. खालसा, नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा पखवाड़े के दौरान की गई गतिविधियों की संक्षिप्त में जानकारी दी गई । उनके द्वारा अधिकारियों के बीच क्वीज प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें माननीय कलेक्टर महोदय जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, आवासीय चिकित्सा अधिकारी, डाँ बी.के. साहू, डी.पी.एम. श्री राजीव सिंह बघेल ने “अंधत्व का अहसास“ विषय पर क्वीज प्रतियोगिता में भाग लिये जिसमें डाँ बी.के. साहू प्रथम, डाँ. यू. एल. कौशिक द्वितीय, डाँ एस.एम.एम. मूर्ति तृतीय स्थान प्राप्त किये । समापन समारोह का शुभारंभ फ्लोरेंस नर्सिंग कालेज के छात्रा द्वारा नेत्रदान से संबंधित गीत गाकर किया गया । शासकीय जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर धमतरी के छात्राओं द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति नेत्रदान के महत्व के बारें में की गई । पखवाड़े के दौरान अलग-अलग समूहों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो नेत्रदान से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता में शामिल थे । – राकेश साहू नेत्र सहायक पी.एच.सी. बोरई, नगरी अधिकारी प्रथम, श्रीमति संतोषी साहू नेत्र सहायक अधिकारी पी.एच.सी. गट्टासिल्ली, नगरी द्वितीय डी.के. साहू नेत्र सहायक अधिकारी पी.एच.सी. हसदा, मगरलोड पी.एच.सी. हसदा, मगरलोड तृतीय गु्रप ए का परिणाम इसप्रकार रहा कु. हुलसी साहू प्रशिक्षु नर्स रिलायंस नर्सिंग कालेज धमतरी प्रथम कु. हर्षिता टंडनलायंस नर्सिंग कालेज धमतरी द्वितीय शाहिल कुमार साहू रिलायंस नर्सिंग कालेज धमतरी तृतीय ग्रुप बी में कु. देवकी साहू माही नर्सिंग कालेज प्रथम कु. खुशी चंद्राकर द्वितीय कु. वंदना बघेलशासकीय जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर तृतीय अंधत्व का अहसास में कु. विनिका यादव ाासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोटियाडीह प्रथम कु. चंचलशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोटियाडीह द्वितीय कु. तुलसीशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोटियाडीह तृतीय स्थान पर रहे । विजेताओं के अलावा सहभागियों को भी नेत्र विभाग की ओर से सम्मानित किया गया । इस वर्ष 2021-2022 में नेत्रदान से प्राप्त की गई आंखें स्व. श्री चमन गजभिये के परिवार के लोगों को भी श्रीफल एवं साल के साथ अभिनंदन पत्र के द्वारा विभाग की ओर से उनकी धर्मपत्नि श्रीमती सुनीता गजभिये को भी सम्मानित कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी श्री गुरुशरण साहू द्वारा विजेताओं एवं सहभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार जिले के कलेक्टर महोदय मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के हाथों विजेताओं को सम्मानित किया गया । अंधत्व नियंत्रण समिति की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर की गई । जिसे कलेक्टर महोदय ने शासकीय जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर धमतरी के छात्राओं को उनके द्वारा नेत्रदान पर प्रस्तुत नाटक को देखकर उन्हे प्रदान कर दी गई । नेत्र विभाग द्वारा शासकीय जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर धमतरी के मेनका नेताम एवं कार्यक्रम के सफल संचालन की रुपरेखा निर्धारण करने वाले श्री प्रदीप कुमार साहू पूर्व राज्य सचिव रेडक्रास सोसायटी छ.ग. व व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह को भी नेत्र विभाग द्वारा सम्मानित किया गया ।
समापन अवसर पर श्रीमती झरना उइके द्वारा भविष्य में अपने नेत्र दान करने की घोषणा कर नेत्रदान घोषणा फार्म भरा गया । अंत में डाँ एस.एम.एम. मूर्ति सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गई ।
36 वाँ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का समापन जिला अस्पताल धमतरी में किया गया

