बिलासपुर : बिलासपुर बौद्ध समाज जी आदरांजली सभा का आयोजन कर उन्हें याद करते हुए कहा कि गजानंद बौद्ध जी के विचारो से जन्मे कार्यो को पूरा बौद्ध समाज बिलासपुर दिल से नमन करता है। ऐसे जुझारू कार्यकर्ता के जाने से निश्चित रूप से हम सभी एक कमी महसूस कर रहे है। पर उनकी सोच जिसमें *”लोगो को साहित्य से जोड़ना और बुद्ध/ बाबा साहब के विचारों को घर घर पहुंचाना..”* को अवश्य ही पूरा कर सकते है। नागार्जुना बुद्ध विहार, डॉ अम्बेडकर नगर बिलासपुर में गजानंद बौद्ध जी की आदरांजली सभा के आयोजन मे उपस्थित समाज के वरिष्ठ जनों ने अपने विचार व्यक्त किये
बौद्ध समाज बिलासपुर ने गजानंद बौद्ध जी की आदरांजली सभा का आयोजन किया
