पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे अंचल मे आज बुधवार से छत्तीसगढ़ की परंपरा का प्रतीक नवाखाई का पर्व मनाया जा रहा है भादो मास मे मनाये जाने वाले नवाखाई पर्व के चलते बच्चे बुजुर्ग युवको व महिलाओं मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आज से नवाखाई पर्व का शुभारंभ मैनपुर कला से हो रही है आज मैनपुर कला में नया खाई का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ज्ञात हो कि इस पर्व में गांव के झांकर पुजारी दुवारा नया फसल धान पूजा किया जाता है इस दिन से गांव में नया फसल का कटाई किया जा सकता है इस पर्व में गांव के झांकर पुजारी द्वारा देवी देवताओ का पूजा किया जाता है। अंचलो मे आज लोगो ने अपने अपने कुल देवी देवता को नये अन्न का भोग लगाकर नवाखाई का पर्व मनाया गया नवाखाई पर्व पर ग्रामीण अंचलो मे लोग सपरिवार अपने देवी देवताओ की विशेष श्रंृगार पूजा अर्चना करते हुए कोरिया के पान मे चिवड़ा के रूप मे नये अन्न का भोग लगाया गया और एक दुसरे का अभिवादन कर बाध बधाई दिया गया। इस मौके पर गांव के झांकर डोमार सिंह, सियाराम ठाकुर, राकेश ठाकुर, पुजारी बलराम नागेश, ललित राम नागेश, पिंकू ठाकुर, भोज, रोहन नागेश, मयाराम नागेश, दयाराम नागेश, फगुराम नागेश, मधुराम नागेश, लुकेश्वरी ठाकुर, रानी ठाकुर, मोहित कुमार देवंशी, आकाश कुमार देवंशी, वीरेंद्र राजपूत, रोहन नागेश, जय ठाकुर, भोला नागेश, जोधन नागेश, गणेश्वर नागेश, तरुण नागेश, उमा शंकर नागेश, युवराज ठाकुर, घनश्याम साहू, संतोष नागेश, संतोष यादव, बैसाखू ध्रुव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
मैनपुर कला मे आज नवाखाई पर्व का शुभारंभ
