कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्य योजना अनुसार गांधी चौक से जिला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कष्ष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत के नेतृत्व में नेहरू चौक तक धर्मांतरण के विरोध में जनजागरण पद यात्रा निकालकर नेहरू चौक में सभा करने के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत एवं युवा मोर्चा वक्ताओं ने कहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में तेजी के साथ धर्मांतरण हो रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव गली मोहल्लों में प्रार्थना सभा के नाम पर गरीब वर्ग के अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रलोभवन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है जो घोर निंदनीय है। भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है यहॉ सभी धर्म को मानने वाले लोग रहते है, इसलिये प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में धर्मांतरण के खिलाफ जनजागरण पद यात्रा निकाली जा रही है
धर्मांतर के विरुद्ध जाग हिंदू जाग नारों से गूंज उठा बिलासपुर शहर
