प्रांतीय वॉच

क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए 8 ग्राम पंचायत के सरपंच हुए लामबंद

Share this
  • उड़ीसा सीमा से लगे गाँव गरीबा मे विशाल बैठक, सैकड़ों ग्रामीण हुए बैठक में शामिल

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर राजापडाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गड़ी, शोभा, गोना, कोकड़ी, भूतबेड़ा कोचेंगा, गरहाडीह, गौरगाँव सरपंचो के नेतृत्व में शनिवार को उड़ीसा सीमा से लगे गांव गरीबा में क्षेत्र के लंबित माँग सहित मूलभूत समस्याओं के निराकरण बाबत विशाल बैठक आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र भर के त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि झाँकर, पटेल, सर्व आदिवासी समाज के मुखियाओ ने शामिल होकर क्षेत्र के लंबित मांग सहित मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा प्रस्ताव एवं रणनीति तैयार किया गया। सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद सदस्य एवं सर्व आदिवासी समाज राजापडाव क्षेत्र के अध्यक्ष दलसू राम मरकाम ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत ग्राम सभा सर्वोपरि है। हितग्राहियों का चयन, विकास मूलक कार्यो का निष्पादन सहित खर्चों का हिसाब किताब के आलावा शासन प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्य किया जाता है, तो ग्रामसभा से सहमति लिया जाना अनिवार्य है। सभी ग्राम सभा सदस्यों को इस कानून के बारे में समझ बनाते हुए अपना गांव में अपना राज परिकल्पना को साकार किया जाना चाहिए आदिवासी नेता एवं क्षेत्र के जागरूक जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम ने कहा कि वन अधिकार पट्टा धारी किसानों को समय पूर्व सोसाइटी में पंजीयन कराते हुए खाद बीज नगदी लिया जाना चाहिए जिससे व्यापारियों से ऊंचे दामों पर खाद बीज दवाई लेकर चक्र वृद्धि ब्याज से मुक्ति मिलेगी।अन्यथा हमेशा क्षेत्र के किसान व्यापारियों के कर्जों से लदे रहेंगे इस भयंकर समस्याओं से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद करते हुए क्षेत्र में जन अभियान चलाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में पहुंचने वाले व्यापारियों का एक दिन बैठक आहूत करते हुए किसानों के द्वारा उत्पादित फसलों का उचित दाम मिले इस पर खुला चर्चा कर किसानों के हित में कार्य करने की भी बात कही गई। इस प्रस्ताव को उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में हामी भरते हुए समर्थन दिया गया। ग्राम पंचायत कोचेंगा के पूर्व सरपंच दीनाचंद मरकाम ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि पूर्व में क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को शासन प्रशासन तक सैद्धांतिक तरीके से ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था। अभी तक मामला ज्यों का त्यों है इसके अलावा ज्वलनशील समस्याओं पर बिंदुवार प्रस्तुतीकरण किया गया। राजापडाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोभा में हायर सेकेंडरी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत भूतबेड़ा में हाई स्कूल, मोगराडीह मे बालक छात्रावास क्षेत्र के 5 ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण का मामला वर्षों से लंबित है।शासन प्रशासन को कई बार आवेदन निवेदन किए जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा ज्वलनशील मुद्दे क्षेत्र के ग्राम सभाओं को पूर्व में सामुदायिक वन अधिकार पत्र दिया गया है। लेकिन सीमा चिन्हांकित नहीं होने के कारण एक दूसरे ग्राम सभाओं से विवाद की स्थिति बन रही है। क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों का समय पर नहीं पहुंचना समय के पूर्व चले जाना शाला प्रबंधन समिति को विश्वास में नहीं लिया जाना एक शिक्षकीय विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था जर्जर स्कूलों के मरम्मत आदि इसके अलावा क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक खंड मुख्यालय मैनपुर पहुंचकर राशि निकासी जमा के लिए जाते हैं।लेकिन हर समय सर्वर डाउन सहित तमाम व्यवधान रहती है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को भयंकर परेशानी हो रही है। इसलिए राजापडाव क्षेत्र के 8 ग्राम पंचायत के हितग्राही जो पीएनबी मैनपुर से अधिकृत हैं। उसे बैंक आफ बड़ौदा में परिवर्तित किया जावे। क्षेत्र के तमाम समस्याओं को लिपिबद्ध करते हुए खंड मुख्यालय से जिला राज्य तक पहुंचकर क्षेत्र के मुखियाओ के द्वारा अधिकारियों वरिष्ठ अधिकारियों मंत्रियों को ज्ञापन संप्रेषित किया जावेगा। जिसका समयाविधी तय की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज राजापडाव क्षेत्र के अध्यक्ष दलसू राम मरकाम, जनपद सभापति घनश्याम मरकाम, पूर्व सरपंच कोचेंगा दीनाचंद मरकाम, ग्राम पटेल करेली गौकरण मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत गोना सुनील कुमार मरकाम, ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, ग्राम पंचायत शोभा सरपंच प्रतिनिधि तिलक राम मरकाम, ग्राम पंचायत कोकडी सरपंच सखाराम मरकाम, ग्राम पंचायत भूत बेड़ा सरपंच अजय कुमार नेताम, ग्राम पंचायत गरहाडीह सरपंच प्रतिनिधि गणेश राम नेताम,ग्राम पंचायत गौरगांव सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम, ग्राम पंचायत कोचेंगा सरपंच श्रीमति कृष्णा बाई मरकाम, उपसरपंच कोचेंगा शैल विष्णु साहू, उपसरपंच शोभा संजय देवंशी, उपसरपंच अड़गड़ी मंगलू राम मरकाम, दशरथ राम नेताम, मोतीराम नेताम, शंकर दास वैष्णव, नोहर मरकाम, सगरु राम मरकाम, पति राम मरकाम, बुद्धू राम नेताम, सुंदर मरकाम, हीरालाल नेताम, दुबे राम मरकाम, अघनू राम नेताम, लोकेश मरकाम, वैशाख राम नेताम, जितेंद्र कुमार मरकाम, बुधराम मंडावी, रमेश कुमार मरकाम, समारू राम यादव, दुलार सिंह यादव, महादेव नेताम, श्यामा कुमार मरकाम, धनीराम नेताम, सरजू राम नेताम, चौतू राम मरकाम, चैनू राम मंडावी, विश्राम मरकाम सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बैठक में शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *