महेन्द सिंह/पांडुका/ नवापारा-राजिम : 5 सितंबर को प्रतिवर्ष भारत के विद्वान महान दार्शनिक और शिक्षक जीवन से अपनी शुरुआत करने वाले पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया जाता है और शिक्षक दिवस के रूप में इनका जन्मदिन मनाया जाता है। इसी कड़ी में पाटन विधानसभा क्षेत्र के समस्त शाला विकास समिति के पदाधिकारी गण , कार्यकर्ताऔर नगर पालिका परिषद कुम्हारी के तत्वाधान में 5 सितंबर को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में समस्त शिक्षक गणों का भव्य सम्मान समारोह रखा गया है उक्त समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन और विशिष्ट अतिथि में छत्तीसगढ़ के जाने-माने विद्वान डॉक्टर ओम प्रकाश वर्मा एवं सीताराम वर्मा खास तौर पर उपस्थित रहेंगे। उक्त सम्मान समारोह में शिक्षक और शिक्षण इस पर मुख्य फोकस रहेगा यहां यह बता देना बहुत आवश्यक है पाटन ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे प्रयोग हुए हैं जिससे छात्रों की शैक्षणिक दशा उच्च कोटि की हुई है इसके अलावा कोविड-19 में भी दुर्ग जिले के शिक्षकों ने अभूतपूर्व कार्य किया कई जगह अपने पैसे से चंदा करके कोविड-19 सेंटर खोला और अन्य प्रकार की भी सहायता की है। इस बारे में छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने परसदा मिडिल स्कूल के सोशल वर्क में विशेष रुचि रखने वाले मृदुभाषी प्रधान पाठक नरेश यादव से जानकारी चाही तो उन्होंने मुस्कुराते हुए यही कहा सभी शिक्षक वृंद के संयुक्त मेहनत और अधिकारीगणो के प्रयास से यह सब कार्य संपादित हुए हैं।
शिक्षक दिवस पर शाला विकास समिति के सदस्यों एवं कार्यकर्ता पाटन द्वारा शिक्षकों का भव्य सम्मान, मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री, सहित अनेक विद्वान पधारेंगे

