प्रांतीय वॉच

डी. पुरंदेश्वरी के अमर्यादित-बेतुके बयान पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का पुतला फूंका

Share this
  • भाजपा प्रभारी के बेतुके बयान से छत्तीसगढ़ के जनमत का हुआ अपमान -शोरी

अक्कू रिजवी/कांकेर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर छ.ग. के भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा बस्तर में आयोजित चिंतन शिविर के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मंत्री मण्डल के सदस्यों के विरूद्ध की गई अपमान जनक टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभद्रा सलाम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टैण्ड में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा के पूतला फूका गया। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि भाजपा के छत्तीसगढ़ के प्रति जो सोच है उसके प्रभारी ने अपने ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए उक्त अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया जिसका कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आज हमने यहां विरोध प्रदर्शन किया है भाजपा प्रभारी ने बस्तर के भूमि में आकर जिस ढंग से छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री तथा मंत्री मण्डल के सदस्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भूईयां का अपमान करने वाले अमर्यादित शब्द का प्रयोग अपने बेतुके भाषण में किया है जिससे भाजपा की खोखली मानसिकता स्पष्ट रूप से प्रगट होती है। भाजपा प्रभारी के बेतुके बोल से छत्तीसगढ़ के जनमत का अपमान हुआ है और इससे पूरे छत्तीसगढ़ का सम्मान आहत हुआ है और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है। उन्हें अपने नेता को बचाने के बजाय छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगकर छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान में छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा होना चाहिए किन्तु इसके बजाय आज प्रदेश स्तर के नेता अपने नेता को बचाने अनर्गल बयान बाजी कर रहे है जिसकी सभी तरफ से जगहसाई हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में जन हित फैसले लेते हुए जमीनी स्तर पर काम कर रही है जिससे लगातार कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है जिसके कारण से आज भाजपा के पास दर्जन भर ही विधायक बचे है भाजपा प्रदेश में अपने खिसकते जनाधार को देख कर भाजपा नेताओं के मानसिक संतुलन बिगड़ गया हैै जिसके कारण से वे उलजुलुल बयान बाजी कर रहे है जिनकी मानसिकता को छत्तीसगढ़ के जनता समझ चुकी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, छ.ग. पर्यटन मण्डल सदस्य नरेश ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, रोमनाथ जैन, सुनील गोस्वामी, याशीन कराणी, विजय यादव, आशीष दत्ता राय, दीपक शर्मा, लक्ष्मण गोस्वामी, कमला गुप्ता, नीरा साहू, दीपिका श्रीवास्तव, याश्मीन खान, रोशन आरा, महेन्द्र यादव, गीता भास्कर, गोमती सलाम, इसहाक अहमद, शिवभान सिंह, अजय भाषवानी, दीपक शोरी, तरूण साहू, तबरेज खान, गुलाब, उदय बंटी शर्मा, सत्यार्थ करायत, शब्बीर खान, मनोज यादव, सोमेश सोनी, मुकेश तिवारी, अमित साहू, अमन गायकवाड़, दिलीप नाग, राजेश ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *