तिलकराम मंडावी/कलकसा/डोंगरगढ़ : ग्राम मुसरा कला निवासी राम यादव 24 वर्ष ने अपने सायकल से निकला माँ वैष्णव देवी की दर्शन के लिए राम यादव एक गरीब परिवार से है जिनके जब राम दो वर्ष के थे तब से इनके पिता जी सोनसिंह यादव गुजर गए व इनके मा सोनारीन बाई अभी 5 वर्ष पहले गुजरे है । वर्तमान में राम अपने चाचा के लड़के भाई संतोष के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं । और राम बचपन से ही भक्ति भाव मे लगे रहते हैं । नित्यदिन प्रातः मन्दिर जाकर पूजा अर्चना मे लगे रहते हैं । और ओ 17 अगस्त से अपने सायकल से माँ वैष्णव देवी की दर्शन करने के लिए अकेले निकल पड़े हैं । जब ओ घर से निकले तब उनके पास मात्र 200 /- रुपये लेकर निकले हैं । अभी ओ नागपुर ,ग्वालियर ,मुरैना होते हुए आगरा पहुंच गए हैं । रास्ते में राम जो भी रास्ते से जा रहे हैं । उनकी वहाँ के श्रद्धालुओं भक्तगण द्वारा उनके रहने व खाने पीने की सारी वेवस्था कर रहे हैं । और राम की मनोरथ और यात्रा सफल कामना कर रहे हैं ।
- ← भाजपा सांसद वरुण गांधी ने किया किसानों को समर्थन..! कहा- किसान हमारे अपने हैं,हमारा अपना खून हैं,उनसे सम्मानजनक ढंग से बात होनी चाहिए!
- मेट्स कंप्यूटर लवन में शिक्षक दिवस पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन →