पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर बाजार चौक में आज सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा संवाद जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप, महामंत्री दिनेश सचदेव, पुलस्त शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बाजार प्रांगण मैनपुर मे किया गया जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप एवं मैनपुर मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित होंगें इस युवा चौपाल कार्यक्रम में युवा मोर्चा के द्वारा युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता का फार्म भराया जाएगा और भूपेश बघेल की सरकार द्वारा युवाओं को सुनहरे भविष्य का जो झूठा वादा किया था उस झूठे वादो से अवगत कराया जायेगा। इस युवा संवाद कार्यक्रम मे भाजयुमो अध्यक्ष महेश कश्यप ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील किया है।
भाजयुमो द्वारा आज बेरोजगारो से बेरोजगारी भत्ता का फार्म भरवाया जायेगा
