रायपुर वॉच

बैंकों ने बदले नियम, अब 10 हजार से ज्यादा निकासी पर देना होगा ओटीपी

Share this

रायपुर : एटीएम ट्रांजेक्शन में बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए बैंकों ने पैसे निकासी के नियमों में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब अगर आपको 10 हजार रुपये निकालने हैं, तो ओटीपी बताना होगा। यानी पैसे निकालने जाते वक्त आपके पास आपका मोबाइल के साथ ही बैंक में दर्ज निजी मोबाइल नंबर भी रहना चाहिए क्योंकि इस नंबर पर ट्रांजेक्शन के समय ओटीपी आएगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक सहित कई बैंकों ने इस व्यवस्था को शुरू भी कर दिया है। इस ओटीपी सिस्टम के शुरू होने से पैसे की निकासी काफी सुरक्षित रहेगी। गौरतलब है कि लाकडाउन की अवधि में इस तरह के एटीएम फ्रॉड के कई मामले सामने आए थे, इसके बाद ही बैंकों ने वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का सिस्टम शुरू किया।

पहले रात्रि आठ से सुबह आठ बजे तक थी व्यवस्था

बैंकों में पहले ओटीपी की व्यवस्था रात्रि आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक थी। बैंकिंग अधिकारियों के अनुसार अब यह व्यवस्था चौबीस घंटे शुरू हो रही है। कुछ बैंकों ने तो चौबीस घंटे के लिए यह व्यवस्था शुरू कर दी है।

लेनदेन के बाद ही मशीन से निकलेगा कार्ड

इन दिनों सभी बैंक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस प्रकार की मशीनें लगा रही हैं, जिनमें उपभोक्ता लेनदेन करने जाता है, तो उसका कार्ड मशीन में लॉक रहता है। साथ ही कार्ड मशीन से बाहर तब तक नहीं आता, जब तक कि आपका लेनदेन पूरा न हो जाए।

लेनदेन खत्म होते तक बजेगा सायरन

एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित कुछ अन्य बैंकों ने इन दिनों रात्रि में एटीएम में नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत जब भी कोई उपभोक्ता लेनदेन के लिए जाता है तो सायरन बजना शुरू हो जाता है और आपका लेनदेन पूरा होने तक सायरन बजता रहता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *