कोरबा : बस स्टैंड से नई नवेली दुल्हन लापता हो गई है. नववधु यशोदा साहू पति के साथ बलौदाबाजार से चिरमिरी जाने के लिए निकली थी. पति जैसे ही खाने का सामान लेने गया इतने में ही पत्नी कहीं गायब हो गई. देवर को SMS भेजकर कहा कि मैं कहीं जा रही हूं. अपने भैया को संभाल लेना. राजू साहू ने CSEB चौकी में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
- ← धर्मांतरण के मुद्दे पर CM भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना, राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर दी ये जानकारी
- जिला परिवहन विभाग, माइनिंग विभाग एवं यातायात पुलिस कांकेर द्वारा भानुप्रतापपुर एरिया के घोड़ाबत्तर मे माल वाहनों की गई चेकिंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हेलमेट तथा सीट बेल्ट नहीं पहनने वालो पर की गई कार्यवाही →