रायपुर : राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राहुल गांधी ने आमंत्रण स्वीकार किया है, लेकिन प्रदेश दौरे की तारीख़ अभी तय नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने कहा, भाजपा को सत्ता में वापसी के लिए धर्मांतरण का एक सहारा चाहिए। उन्होंने कहा, आंकड़े उठा कर देख लीजिए कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद भाजपा के शासनकाल में सर्वाधिक चर्च बने हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, हम सर्वधर्म समभाव वाले लोग हैं। प्रदेश में अगर एक भी जबरिया धर्मांतरण कराया गया हो तो एक भी केस बताए उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। सीएम भूपेश ने चिंतन शिविर पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। सीएम बघेल ने चिंतन शिविर पर कहा कि इस बैठक में 15 साल की कुशासन पर चर्चा हो रही है। रमन सिंह को घेरकर उनके शासन काल को कटघरे के खड़ा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अमरकंटक के लिए रवाना हो गए। अमरकंटक दौरे से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने कहा, राजमेयगढ़ जा रहा हूं, ऐतिहासिक महत्त्व की भूमि है, हमारे लिए भी महत्वपूर्ण जगह है, दो दिन वहीं का दौरा रहेगा। गैस सिलेंडर के बढ़ती कीमतों पर केंद्र पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश ने कहा, लोग अब हेमा जी और स्मृति जी को खोज रहे हैं, कि कब ये गैस सिलिंडर लेकर सड़कों पर बैठेंगी, इनको नियंत्रण करना नहीं आ रहा है, जो बना हुआ है, उसे बेचने का काम कर रहे हैं।
धर्मांतरण के मुद्दे पर CM भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना, राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर दी ये जानकारी
