प्रांतीय वॉच

जन्माष्टमी पर्व पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Share this

विकास अग्रवाल/खरसिया। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर राम जानकी मंदिर में मटकीं फोड़ जूनियर और सीनियर का आयोजन और राधा व कृष्णा बनो की शानदार प्रतियोगिता आयोजन नगरपालिका अध्यक्षा राधा सुनील शर्मा के मुख्य अतिथि में की गयी जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया और प्रतिभागी बहुत ही हर्ष उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमें सभी प्रतियोगिता में युवा साथी हिमांशु गोयल होम डेकोर के तरफ़ से प्रथम व दूसरा पुरस्कार दिया गया। मटकी फोड़ सीनियर में प्रथम रहे दिलीप शर्मा और द्वितीय आरुष गर्ग मटकी फोड़ जूनियर में प्रथम रहे आयांश अग्रवाल और द्वितीय रही मायरा बंसल इसके साथ ही मजेदार प्रतियोगिता रही राधा बनो जिसमे प्रथम रही मायरा बंसल पिता नीरज पिलानिया और द्वितीय दो लोग रहे रूही अग्रवाल पिता विकाश अग्रवाल (सपना) नायरा गोयल पिता अंकित गोयल (बालाजी) इसी के साथ खरसिया के पावन धरा पर खाटु से निकली अखण्ड ज्योत रथ यात्रा का भी स्वागत युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा पुत्री शाला रोड में जलपान की व्यवस्था की गई थी। सभी कार्यक्रमो में हमारे युवा साथी अम्बर अग्रवाल नीरज अग्रवाल महेश मित्तल कृष्णा अग्रवाल विभोर अग्रवाल अभी अग्रवाल दीपक अग्रवाल कान्हा अग्रवाल शुभेष अग्रवाल धर्मेंद्र गर्ग हिमांशु गोयल और सभी युवा साथी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *