देश दुनिया वॉच

अमेरिकी मददगार को तालिबान ने दी फांसी, हेलिकॉप्टर से शव लटकाकर शहर में घुमाया!

Share this

नई दिल्ली : अफगानिस्तान इस सदी के सबसे भयावह त्रासदी से गुजर रहा है. तालिबान एक बार फिर सत्ता पर पूरी तरह से काबिज हो गया है. अमेरिकी सेनाओं की अफगानिस्तान से वापसी हो गई है. अब तालिबान अपने क्रूरतम अंदाज में लौट आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर के जरिए एक आदमी को रस्सी से बांधकर लटकाया गया है. यह विमान कांधार के किसी इलाके में उड़ाया जा रहा है. लटकाया गया शख्स अमेरिकी सेना का मददगार बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि तालिबानियों ने किसी शख्स को ऐसी क्रूरतम सजा सुनाई है. कई पत्रकारों ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि क्रूर तालिबान ने कांधार प्रांत में एक शख्स को मार डाला और उसकी लाश को गश्त के लिए निकाले गए अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर में बांधकर रास्तेभर उड़ाया. दावा किया जा रहा है कि यह शख्स अमेरकी सेना का मददगार है. फुटेज में कथित तौर पर एक व्यक्ति को अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर से लटका हुआ नजर आ रहा है. अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान इसे कंधार प्रांत के ऊपर गश्ती लगाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है. वीडियो साधारण कैमरों से शूट किया गया है, जिसकी वजह से शख्स के बारे में यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि वह जीवित है या नहीं है. कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि तालिबानियों उस शख्स को रस्सी से बांध दिया और मार डाला.

कांधार में गश्त कर रही है तालिबानी वायुसेना

तालिबान से जुड़े होने का दावा करने वाले एक ट्विटर अकाउंट तालिब टाइम्स द्वारा शेयर किए गए फुटेज में कहा गया है, ‘हमारी वायु सेना! इस समय, इस्लामिक अमीरात के वायु सेना के हेलीकॉप्टर कंधार शहर के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं और शहर में गश्त कर रहे हैं.’

हथियार, हेलीकॉप्टर और विमान छोड़ गए हैं अमेरिकी सैनिक

डेली मेल के मुताबिक अमेरिका की ओर से बीते महीने अफगानिस्तान को कम से कम 7 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति की थी. 20 वर्षों में अमेरिकी ने तरह-तरह के हथियार वहां जमा किए थे. सभी रक्षा उपकरण अफगानिस्तान ही छोड़कर सैनिकों ने वापसी कर ली है.

सभी महत्वपूर्ण हथियारों को निष्क्रिय कर चुका है अमेरिका

31 अगस्त को ही अमेरिकी सेनाओं ने अफगानिस्तान को छोड़ दिया. अफगानिस्तान से बाहर निकलते ही अमेरिकी सेना ने कहा कि निकलने से पहले 73 विमानों, 27 हुमवीज, हथियार प्रणाली और उच्च क्षमताओं वाले रक्षा उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया गया है.

काबुल एयरपोर्ट पर भी अब तालिबानियों का कब्जा

काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के कुछ घंटों के भीतर, तालिबान एयरपोर्ट पहुंचा अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए चिनूक हेलिकॉप्टरों और अन्य रक्षा उपकरणों की जांच की. वीडियो में बद्री 313 बटालियन के लड़ाके हेलीकॉप्टरों की जांच करते दिख रहे हैं. तालिबान लड़ाकों द्वारा काबुल हवाई अड्डे पर नियंत्रण करने के बाद, रनवे पर तालिबानी दौड़ते और गाड़ियां चलाते नजर आए. तालिबानियों ने 20 साल बाद अफगानिस्तान पर जीत का औपचारिक ऐलान किया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *