प्रांतीय वॉच

शासकीय प्राथमिक शाला चुना भट्टी मे स्व. भाई जगजीत सिंह शंटी चावला की पुण्य स्मृति में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, मेडिकल कैंप में सेवा दे रहे डॉक्टरों को मैंमंटो भेंट कर किया गया सम्मानित

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : होपवेल हॉस्पिटल कटोरा तलाब एवं छत्तीसगढ़ संगठन के माध्यम से रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14 के शासकीय प्राथमिक शाला चुना भट्टी मे स्व. भाई जगजीत सिंह शंटी चावला की पुण्य स्मृति में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया था जिसमें डॉक्टर चंद्रा सर पेट रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा चंदानी जी दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बलजीत कौर जी जनरल जाच डॉ राजेश नायक जी मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर एम एस श्रीवास्तव जी नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर कुलकर्णी जी अपनी सेवा दिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रायपुर उत्तर विधानसभा के माननीय विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा जी एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी पहुंचे हुए थे माननीय विधायक कुलदीप जुनेजा जी एवं शहर जिला अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप में सेवा दे रहे डॉक्टरों को मैंमंटो भेंट कर सम्मानित किया गया साथी रमण मंदिर वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमल घृतलहरे जी एवं वार्ड कांग्रेस के सभी सदस्य को सेवा दे रहे मेडिकल कैंप मे सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए ममोंटू भेंट कर सम्मानित किया गया निशुल्क मेडिकल कैंप में लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपनी जांच करवाई एवं निशुल्क 3 दिनों का दवाई प्राप्त किए रमन मंदिर वार्ड 14 के मितानिन बहनों को भी मैंमंटो भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात माननीय विधायक जी के द्वारा स्वर्गीय भाई जगजीत सिंह शंटी चावला जी को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रूप में श्री सुनील भुवाल जी एल्डरमैन रायपुर नगर निगम पंडित जवाहरलाल नेहरू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण जंघेल जी शहर सचिव दलजीत सिंह चावला जी चावला जी हरपाल भामरा जी सुदीप होर जी सुदीप भट्टाचार्य जी राकेश नंडगे जी श्री अमित यदु जी मंगल टांडी जी संतराम सोनकर जी विजय सिक्का जी संतोष गुप्ता जी कीमत दीप जी मुरली साहू जी हेमंत साहू जी कन्नू स्वामी जी प्रकाश गोहिल जी नीरज गोहिल जी जवाहर गुप्ता जी नारद गुप्ता जी सोनू ठाकुर जी प्रभु भाई अमित भाई पृथ्वी दुबे जी मुस्ताकउद्दीन जी किशोर यादव जी सुरेश टांडी जी सहित वार्ड के समस्त नागरिक गण उपस्थित थे l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *