प्रांतीय वॉच

हॉकी खिलाड़ियों के परिजनों को पुलिस परिवार ने सम्मानित किया

Share this

कमलेश लव्हत्रे/बिलासपुर : खेल दिवस के अवसर पर जिला पुलिस विलासपुर के द्वारा पुलिस स्टेडियम बिलासपुर में खेल सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि रतन लाल डांगी . पुलिस महानिरीक्षक , बिलासपुर रेंज , बिलासपुर तथा विशिष्ट अतिथि श्री दीपक झा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , बिलासपुर थे l मुख्य अतिथि रतन लाल डांगी ने अपने अभिवादन में कहा कि मेजर ध्यानचंद की हाकी की जादूगरी को देख कर जर्मन शासक हिटलर के द्वारा प्रलोभन दे कर अपने टीम के साथ खेलने को कहा किन्तु उनके द्वारा प्रलोभन में न आकर अपने देश के लिये खेल कर तीन बार स्वर्ण पदक दिलाया । ऐसा महान हॉकी खिलाड़ी को अपने देश में पाकर भारत गौरविन्त महसूस कर रहा है । विशिष्ठ अतिथि दीपक झा के द्वारा अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचंद के इतिहास में प्रकाश डाला गया तथा उनके खेल की विशिष्टताओं के बारे में उपस्थित आमजनों को अवगत कराते हुये कहा कि पूर्व में बिलासपुर में सुविधा न होते हुये भी यहाँ से हाकी खिलाडियो द्वारा ओलपिक , अन्तराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया गया है इसके बारे में जानकर नव युवको को प्रोत्साहित होना चाहिए ताकि वो राष्ट्रीय , अन्तराष्ट्रीय खेल में भारत की ओर खेल कर बिलासपुर का नाम रोशन करेंगे l सन 1912 से अब तक हाकी खेलने वाले बिलासपुर पुलिस टीम के तथा शहर के अन्य हाकी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने याद किया तथा दिवंगत खिलाड़ियों के परिजनों को समारोह में आमंत्रित कर उनके परिजनों को उनके हाकी खेल में उत्कृष्ट एवम् अविस्मरणीय योगदान हेतु स्मृति चिन्ह एवम् सम्मान पत्र से सम्मानित किया l इस दौरान कार्यक्रम में हॉकी के वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी मुजीब खान , एस.ए.कादिर , विजय पिल्ले श्री रोहित बाजपेई , ओम प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे । आमंत्रित बुजुर्ग एवम् वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया मंच का संचालन श्रीमती जरीन खान ( दूरदर्शन रायगढ़ ) के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अति . पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप , अति . पुलिस अधीक्षक , कोतवाली निमेष वरैय्या , एवं सुरेन्द्र वर्मा , हॉकी खिलाड़ी नासिर खान ( रेल्वे ) रक्षित निरीक्षक घनेन्द्र धुव , सूबे . सोनू वर्मा एवं उनके सहयोगियों के अथक प्रयास से उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *