पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 6 किमी दूर ग्राम पंचायत बोईरगांव मां भगवती गौशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज कि स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर तरुपुत्र कार्यक्रम के तहत 250 से अधिक छायादार, फलदार, औषधीयुक्त पौधो का रोपण किया गया और वृक्ष मित्र के तहत पेड़ लगाने अपील किया गया। शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशानुसाार पूरे भारत वर्ष में सोमवार को वृहद वृक्ष रोपण का कार्यक्रम किया जिसमें गायत्री परिवार मैनपुर के आव्हान पर ब्लॉक संरक्षक जगदीश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन पर बोईरगांव स्थित मां भगवती गौशाला में गायत्री परिवार द्वारा वृक्ष देवता का पूजा अर्चना कर वृहद रूप से 250 से अधिक कटहल, काजू, आंवला, आम, नीम तथा महानीम के पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें ग्राम के समस्त वरिष्ठ सयानों, सरपंच, झाकर, पटेल एवं गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित रहे। ब्लॉक समन्वयक बृजलाल ध्रुव ने सभी क्षेत्रवासियों को वृक्ष मित्र के तहत अपने आसपास के खाली जगहो मे पेड़ पौधे लगानेे उनका संरक्षण करने अपील किया है। उन्होने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर शान्तिकुञ्ज हरिद्वार से पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ चलाया जा रहा है जिसमें गांव गांव पेड़ लगाने गायत्री परिवार द्वारा संदेश दिया जा रहा है। युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक समन्वयक सवितानंद साहू ने कहा अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुञ्ज हरिद्वार के द्वारा उनकी देश और विदेश की शाखाओं द्वारा सतत रूप से विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम संपादित किये जाते हैं इन्ही कार्यक्रमों में से पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्ष गंगा अभियान का संचालन किया जा रहा है। पूर्व जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव ने कहा कि गायत्री परिवार ने सभी से आग्रह किया है कि कोरोना काल में ऑक्सिजन की महत्ता और आवश्यकता सभी ने जानी और समझी है पर्यावरण को ऑक्सिजन प्रदान करने वाले उदार वृक्ष ही है अतः अपने स्तर पर अधिकाधिक वृक्षारोपण एवं संरक्षण का संकल्प लेकर पर्यावरण संरक्षण के महायज्ञ में अपनी आहुति समर्पित करें। इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्ता भाई जागेश्वर ध्रुव का जन्मदिवस भारतीय संस्कृति अनुसार मनाया गया सभी भाई बहनों ने अक्षत पुष्प रोली बंधन के साथ मंगल तिलक कर चिरंजीवी धर्मशील व प्रगतिशील का आशीर्वाद प्रदान किए और मां गायत्री से उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। इस दौरान कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जनपद सदस्य श्रीमति लीला कमलेश, सरपंच बोईरगांव सहदेव सांडे, पूर्व जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, पुस्तम कपिल, लुदर सिंह नेताम, बिसेसर धुव, कोमल, गोविन्द नागेश, रामा कमलेश, देवी सिह कमलेश, दया नागेश, शेषमल सिन्हा, पूर्व सरपंच राम सिंग मांझी, देवकुमार, परेश्वर मांझी शांतु राम नेताम, ईश्वर नेताम, चंदन सिंह नागेश, अग्नू ध्रुव, बिरिज लाल ध्रुव, बहुर सखा राम, जगदीश राजपूत, परदेशी , भाकलू राम, सुकराम पाड़े, मुरलीधर यादव, दैनिक राम मंडावी, नंदकिशोर पटेल, हेमेंद पटेल, वरुण पटेल, जागेश्वर ध्रुव, छबिराम अभिराम, लक्ष्मण, सुकनाथ, मरकाम, नारद, दुलेश, मोहन नेताम, तारा बाई कपिल, प्रेम शीला, कुन्ती, पदमा नेताम, दया सागर नेताम, पदमनी नेताम, गोमती नेताम, कोमल नागेश, चित्रेखा नेताम, वेदबाई, रूपा बाई, भामेश्वरी ध्रुव सहित गायत्री परिवार के कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
गायत्री परिवार द्वारा राष्ट्रीय तरुपुत्र रोपण महायज्ञ के तहत 250 से अधिक पौधो का किया गया रोपण
