- दो बच्चों में एक को बचा कर खुद ही डूब गई बुजुर्ग महिला
प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरगांव के ग्राम चिखलाडीही में नहाने के लिए तालाब गए 55 वर्षीय महिला व 4 वर्षीय बच्ची के डूबने के कारण मौत होने की घटना प्रकाश में आई है। जिसे देखते ही गांव वालों ने केशकाल थाना आकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव समेत पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को तालाब से निकलवाया तथा पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल पहुंचाया है।
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिखलाडीही निवासी महिला सुकोबाई मरापी उम्र लगभग 55 वर्ष अपनी दो पोतियों के साथ नहाने के लिए घर से कुछ दूर स्थित तालाब गयी हुई थी। नहाते वक्त एक दोनों बच्चियां अचानक अचानक पानी मे डूबने लगीं थीं, जिसे देखते ही उक्त महिला भी उन्हें बचाने के लिए पानी मे उतर गई। उसने किसी तरह से एक बच्ची को तो पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरी बच्ची को निकालने के प्रयास में वह खुद भी पानी मे डूब गई। जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी हुई, तत्काल ग्राम सरपंच को जाकर पूरी घटना से अवगत करवाया लेकिन तब तक दोनों ही लोग पानी मे पूरी तरह डूब चुके थे।
ग्राम सरपंच पति ने केशकाल थाना आकर घटना की सूचना दी, ततपश्चात केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने गांव वालों की मदद से दोनों ही शवों को पानी से बाहर निकलवाया। ततपश्चात पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच में लिया गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।