रायपुर वॉच

कोरोना में देश में 21वें नंबर पर छत्तीसगढ़, केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

Share this

रायपुर : कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अगस्त माह में बेहद कम केस आने और अधिक लोगों के ठीक होने की वजह से छत्तीसगढ़ बेहतर स्थिति में आ चुका है। वर्तमान में एक्टिव केस के हिसाब से देश में छत्तीसगढ़ 21 वें नंबर पर है। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। दूसरी लहर में पीक के दौरान प्रदेश में चौबीस घंटे के भीतर 17 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे थे। अचानक सामने आई दूसरी लहर दो माह के भीतर तेजी से उतरती चली गई। जून-जुलाई में सामान्य रहने के बाद अगस्त माह में केस बेहद कम होते चले गए। वर्तमान में देश में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश में काफी ज्यादा एक्टिव केस है। छत्तीसगढ़ में अगस्त में अब तक करीबन 22 सौ लोगों को संक्रमित पाया गया है। वहीं 3600 के करीब लोगों के ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में काफी अंतर आया है। रविवार की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 480 एक्टिव केस हैं और सभी जिलों में यह आंकड़े सौ से कम है। इसी तरह कोरोना की वजह से होने वाली मौत की संख्या बेहद कम है। प्रतिदिन औसतन एक मौत के हिसाब से अब तक इस माह तीस लोगों की मौत हुई है। माह के अंतिम सप्ताह में पिछले पांच दिन से प्रदेश में इस महामारी की वजह से एक भी जान नहीं गई है। कोरोना अपडेट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा तैयार वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ का 21 वां स्थान है।

98 प्रतिशत ठीक हुए

प्रदेश में अब तक कोरोना के 10 लाख 44 सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 90 हजार से अधिक ठीक हो चुके हैं। इस तरह कोविड के वायरस के शिकार हुए 98 प्रतिशत से ज्यादा लोगों की रिकवरी हो चुकी है। यहां अब तक साढ़े तेरह हजार लोगों की मौत हुई है।

इन राज्यों से ज्यादा

छत्तीसगढ़ में 480 एक्टिव केस हैं। जिससे कम सक्रिय मामले उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा एवं नागर हवेली, लक्ष्यद्वीप तथा अंडमान निकोबार से अधिक है।

इन राज्यों से कम

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा, तेलंगाना, असम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पांडूचेरी, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम से कम है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *