तापस सन्याल/भिलाई : संतरा बाड़ी वार्ड क्रमांक 26 में उसी स्थान उसी जगह पर कल सोमवार को ही दूसरी घटना हुई ,कल अज्ञात लोगों के द्वारा एक महिला के जेवर को लूटा गया और कल मध्य रात्रि उसी स्थान पर एक पान ठेले में अज्ञात लोगों द्वारा ताला तोड़कर लगभाग ५००० की चोरी की गई यह घटना अप्सरा टॉकीज के पास की है ,इसी संदर्भ में भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी व छाया पार्षद श्री के एस चौहान के नेतृत्व में मोहन नगर टी आई को ज्ञापन सौंपा गया , ज्ञापन द्वारा संज्ञान में लाया गया की लोगों में भय की स्थिति व्याप्त है और सी सी टीवी कैमरा भी लगवाया जाए साथ हीसाथ गश्त की निरंतरता हो व आपराधिक तत्वों से पूछ ताछ की जाए ।श्री के एस चौहान ने बताया की अगर प्रशासन सक्रिय रहे तो इस तरह की घटनायें कम होंगी । ज्ञापन प्रेषित करते समय मंडल मंत्री श्री उमेश गोस्वामी , बंटी चौहान ,अनिल वाडले, प्रकाश ताम्रकार,अपूर्व सिंह, मनीष रामटेके, कृष्णा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l
शहर में बढ़ती चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी ने टीआई को सौंपा ज्ञापन
