रायपुर वॉच

राजधानी में 10 स्थानों पर सस्ती मिलेंगी जीवनरक्षक दवाएं, 2 सितंबर को तय होगी एजेंसी

Share this

रायपुर : राजधानी में आम आदमी को राहत देने अब 10 स्थानों पर जीवनरक्षक दवाएं एमआरपी से भी कम दरों पर आसानी से मिलेंगी। इसके लिए नगर निगम के योजना विभाग ने वेंडर तय करने ऑनलाइन टेंडर किया है। 2 सितंबर को एजेंसी तय होगी। श्री धनवंतरी योजना के तहत गांधी जयंती के दिन रायपुर सहित प्रदेश भर में एक साथ इसकी लांचिंग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों होगी। इसके बाद गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को जीवनरक्षक दवाएं सस्ती कीमत पर मिल सकेगी। इसके लिए शहर के दस स्थानों पर दुकान के लिए चिन्हांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। महीनेभर में वेंडर तय करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।

2 रुपए वर्गफीट की दर पर जमीन

जेनेरिक दवा सहित अन्य तरह की उपयोगी दवाओं को उपलब्ध कराने 3 साल की समय अवधि के लिए शहर के अलग-अलग लोकेशन पर दवा विक्रय केन्द्र खोला जा रहा है। महापौर एजाज ढेबर ने बताया, आम आदमी को जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही अन्य तरह की उपयोगी दवाएं सस्ती दर पर उनके आसपास मिल सके। इस मकसद से मुख्यमंत्री की मंशाअनुरूप योजना अमल में लाई जा रही है। दवा केन्द्र खोलने के लिए नगर निगम चयनित दवा विक्रेता को 500 से लेकर 800 वर्गफीट जमीन 2 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से किराए पर उपलब्ध कराएगी।

तय होगा आपरेटर वेंडर

धनवंतरी योजना के तहत अलग-अलग मर्ज की दवाएं सस्ती दर पर आसानी से मिले, इसके लिए 10 चिन्हांकित स्थानों पर वेंडर आपरेटर तय करने टेंडर हुआ है। 2 सितंबर को आपरेटर वेंडर तय होगा। 240 तरह की दवा सेंटर में उपलब्ध रहेगी।

– राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता, योजना विभाग, नगर निगम रायपुर

यहां मिलेगी सस्ती दवा

  • सुभाष स्टेडियम के पास अवंति विहार
  • पानी टंकी के पास अमलीडीह में
  • मोहल्ला क्लीनिक के बाजू भाठागांव में
  • नगर निगम के पुराना राजस्व दफ्तर के पास
  • समता कालोनी में मंगलम के समीप गांधी मैदान में
  • कांजी हाउस के पास पानी टंकी के नीचे
  • श्यामनगर सुंदरनगर क्षेत्र में सामुदायिक भवन
  • अश्वनी नगर के पास नारायण हास्पीटल के पास
  • देवेन्द्र नगर भनपुरी अस्पताल के पास मितानिन भवन
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *