तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : शासकीय नेहरू कॉलेज में खेल दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न खेलो के अंतरराश्ट्रीय व वरिश्ठ खिलाड़ियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 161 वीं जयंती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने कहां कि यह पहला अवसर होगा जब कॉलेज में अंतरराश्ट्रीय व राश्ट्रीय स्तर पर जिले के विभिन्न खेल विधाओ के वरिश्ठ खिलाडियों का महासंगम हुआ। कार्यक्रम के रोल मॉडल अंतरराश्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखें। छत्तीसगढ़ हॉकी फेडरेषन के अध्यक्ष फिरोज अंसारी व डोंगरगढ़ के वरिश्ठ षतरंज खिलाड़ी मोहम्मद हारून, फुटबॉल के विल्सन सतुर, एथलेटिक्स के एस हनुमंतराव, वॉलीवाल के चिंतामणि यादव, टेबल टेनिस के रामलखन साहू, बैडमिंटन के राजेंद्र उजवनें, हॉकी के ललित किषोर नारंग, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मोहम्मद हारूण बेग ने कहां कि कॉलेज में आकर अपनें छात्र जीवन की याद आ गई। महाविद्यालय परिवार ने खिलाडियों को सम्मान देकर हमारा मान बढ़ाया है। एस हनुमंतराव ने अपने खेल जीवन पर प्रकाष डाला व उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक होने का संदेष दिया। ललित किषोर नारंग ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाष डाला।
हॉकी खिलाड़ी चौबे ने किया मोटिवेट- कार्यक्रम के रोल मॉडल अंतरराश्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे ने 10 से अधिक बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेष दिया कि किसी भी कार्य को करने के लिए यदि मन में ठान ले तो कोई भी कार्य असंभव नही है और अपने खेल जीवन के विभिन्न पलो को साझा किया। प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने अतिथियों को षाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी डॉ. मुन्नालाल नंदेष्वर व आभार प्रदर्षन डॉ. प्रदीप कुमार जांबुलकर ने किया। इस अवसर पर विक्की रामटेके, रमन साहू, मोहनिष तुरकर, डाकेष्वर वर्मा, दीपेष डे, उज्जवल गेडाम, वंदना सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जिलें भर के वरिश्ठ खिलाड़ियों को नेहरू कॉलेज परिवार ने शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
