पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में आज सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, मटका फोड़ सहित विविध आयोजन किया गया सभी छात्र ने अपने घरों में रहकर जन्माष्टमी उत्सव में भाग लिया, बच्चों ने मटकी और बांसुरी कि सुंदर पेंटिंग पोस्टर बनानी, एवं गीत, संगीत, भजन गाकर वीडियो बनाया व फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में बच्चे राधा और कृष्ण बनकर आपनी फोटो डी.ए.व्ही को संस्था को भेजा गया जहां बच्चो के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उन्हे प्रोत्साहित किया गया। साथ ही शनिवार को स्कूल प्रांगण में कोविड 19 का नियम को पालन करते हुए व सोशल डिस्टेंडिंग रखते हुए मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 12 वी की छात्रा करुणा नागेश ने मटकी तोड़ी, डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, देहाररगुड़ा के छात्रों ने सभी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहरगुड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

