इंदौर : मध्यप्रदेश के पश्चिमी इंदौर के करीब 1500 पुलिसकर्मियों को सुबह-शाम दोनों समय दो केले देने के आदेश को वापस ले लिया गया है. इस पहल के लिए फंड आवंटित ना होने के चलते आदेश को वापस लिया गया है. हेड काउंट के दौरान सुबह-शाम पुलिसकर्मियों को केला देना का आदेश एसपी (पश्चिम) महेश चंद्र जैन ने 25 अगस्त को दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने ही कहा कि सराकर के बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. हालांकि व्यक्तिगत तौर पर ऐसा कुछ शुरू किया जा सकता है. केले देने के आदेश जारी करने के दौरान एसपी जैन ने कहा था कि रोजाना सुबह-शाम रोल कॉल के समय पुलिसकर्मियों को दो-दो केले दिए जाएंगे. उनका तर्क था कि केला सबसे पौष्टिक आहार होता है. कई बार ड्यूटी के वजह से पुलिसकर्मियों को खाना खाने में देर हो जाती है. पुलिसकर्मियों में एनर्जी की कमी महसूस ना हो और उन्हें बाहर की चीजें ना खानी पड़े इसलिए इस पहल के बारे में एसपी जैन ने केले देने के आदेश दिए थे. लेकिन बजट की कमी के चलते अब यह आदेश वापस लेना पड़ा है. एसपी की ओर से जारी इस आदेश की सोशल मीडिया पर चर्चा भी होने लगी थी. लोग उनके आदेश की आलोचना कर रहे थे. वरिष्ठ पुलिसकर्मियों द्वारा यह भी कहा गया था कि हम अब रिटायर्ड की कगार पर है. इतने सालों की नौकरी में ऐसा लिखित आदेश कभी नहीं देखा. यह पहली बार देखा है.
पुलिसवालों को 2-2 केला खिलाने का आदेश वापस, SP बोले- पैसा नहीं है
