अक्कू रिजवी/कांकेर : सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कांकेर का यातायात पुलिस विभाग अत्यंत गंभीर है। इस सिलसिले में पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) पीएचक्यू रायपुर एआईजी संजय शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को जिला कांकेर की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क दुर्घटना चिन्हांकित स्थान, पेट्रोल पंप जैसाकर्रा, रतेसरा, लखनपुरी, नेशनल हाईवे मोड़, भानुप्रतापपुर मार्ग बार देवरी, दंतेश्वरी पेट्रोल पंप के पास पूर्व में हुए सड़क दुर्घटना स्थल के सुधार हेतु यातायात पुलिस कांकेर की टीम की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। सड़क दुर्घटना होने के विभिन्न कारणों का अवलोकन किया गया। यातायात पुलिस कांकेर द्वारा जिला कांकेर की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क दुर्घटना स्थल का सुधार हेतु निरीक्षण कराया जा रहा है. एवं नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जा रही है.. आशा है निरीक्षण के उपरांत इस संबंध में जो भी योजनाबद्ध कार्यवाही की जाएगी, उसे सफलता अवश्य मिलेगी तथा दुर्घटनाएं कम हो सकेंगी।
लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) पीएचक्यू रायपुर द्वारा किया गया जिला कांकेर के सड़क दुर्घटना स्पॉट्स का निरीक्षण
