प्रांतीय वॉच

फुटबॉल के रोमांचक मुकाबलें में डोंगरगढ़ व खैरागढ़ के बीच मुकाबला हुआ बराबर, कबड्डी में गोंडवाना फाइटर ने भैंसरा को हराया

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मित्र बंधु मंच व जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में षनिवार व रविवार को दो दिवसीय ब्लॉक मुख्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 116 वीं जयंती पर उन्हें नमन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पार्शद जया आषीश सिंह व वरिश्ठ फुटबॉलर सिद्धार्थ नागदेवे के आतिथ्य में किया गया। जया सिंह ने खिलाड़ियों को ईमानदारी व खेल भावना से खेलनें की बात कही। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ कराया गया। रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में भी फुटबॉल मैच में पहला मुकाबला खैरागढ़ स्पोर्टिंग व राजनांदगांव फुटबॉल एकादष के मध्य खेला गया। जिसमें खैरागढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृश्ट प्रदर्षन करतें हुए राजनांदगांव को 3-0 से मात दे दिया। दूसरा मुकाबला न्यू फ्रेंड्स क्लब डोंगरगढ़ व माथलडबरी (डोंगरगांव) के टीम के बीच हुआ। इस मुकाबलें में कई उतार-चढ़ाव देखनें को मिला। आखिरी के मिनटों में डोंगरगढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्षन करतें हुए एक गोल दागकर डोंगरगढ़ को मैच जीता दिया। इसी तरह से कबड्डी प्रतियोगिता में तीन मैच हुए। जिसमें पहला मुकाबला भैंसरा व अंडी की टीम आपस में भिड़ी। भैंसरा ने मैच जीतकर अगलें दौर में प्रवेष कर लिया। दूसरा मुकाबला गोंडवाना यूथ डोंगरगढ़ व गोंडवाना फाइटर के बीच खेला गया। गोंडवाना फाइटर ने बराबरी व उतार-चढ़ाव मैच में अपनें प्रतिद्वंदी टीम को परास्त कर फाइनल में जगह बना लिया।
फुटबॉल व कबड्डी का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा- फुटबॉल का फाइनल मुकाबला खैरागढ़ स्पोर्टिंग व न्यू फ्रेंड्स क्लब के बीच हुआ। हालांकि डोंगरगढ़ की टीम खैरागढ़ पर हावी थी। लेकिन खैरागढ़ के गोलकीपर की चुस्ती के आगें डोंगरगढ़ के खिलाड़ी गोल नहीं दाग सकें। खेल के 70 मिनट में दोनों ही टीम एक भी गोल नहीं दाग सकी। जिसके बाद निर्णायक टीम ने दोनों ही टीम को संयुक्त विनर घोशित कर दिया। वहीं कबड्डी के फाइनल मुकाबलें में भैंसरा व गोंडवाना फाइटर की टीम भिड़ी। दोनों ही टीम अपनें बेहतरीन प्रदर्षन के लिए अंचल में जानी जाती है। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मुकाबलें के अंतिम क्षण में गोंडवाना फाइटर ने भैंसरा की टीम को मामूली अंतर से हराकर फाइनल मुकाबला अपनें नाम कर लिया।
स्मृति में खिलाड़ियों को दिया गया नगद पुरस्कार- समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, अध्यक्षता सिद्धार्थ दास, विषिश्ट अतिथि राकेष ठाकुर, फुटबॉलर दलजीत सिंह, पूर्व क्रिकेटर जीत सिंह भाटिया, पूर्व फुटबॉलर सिद्धार्थ नागदेवे मंचस्थ रहे। अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। मेहमान खैरागढ़ की टीम को पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष स्व. महंत मगनदास की स्मृति में व मेजबान डोंगरगढ़ की टीम को विख्यात समाजसेवी स्व. देषराज अरोरा की स्मृति में नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। खेल व षहर विकास के लिए अमूल्य योगदान देनें वालें समाजसेवियों की स्मृति में उनके परिवार वालों ने भी पुरस्कार दिया।
वरिष्ठ खिलाड़ियों ने पुरानी यादों को किया ताजा- मुख्य अतिथि पूर्व विनोद खांडेकर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ऐसे आयोजन होनें से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। अध्यक्षता कर रहे सिद्धार्थ दास ने कहा कि यह खेल परंपरा आगें भी बना रहे ऐसी मेरी उम्मीद है। साथ ही उन्होंने आयोजन को आवष्यकता अनुरूप परिवर्तन करनें के लिए सुझाव भी दिए। राकेष ठाकुर ने पुरानें यादों को ताजा करतें हुए हाई स्कूल व फुटबॉल ग्राउंड के स्मरणों को रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवानिवृत्त प्राचार्य ललित किषोर नारंग व आभार प्रदर्षन सत्यम स्वामी ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *